अखरोट के छिलकों का ये इस्तेमाल पता नहीं होगा आपको
Story created by Renu Chouhan
25/03/2025 अखरोट खाया और फिर उसके छिलकों को फेंक दिया. क्या आप भी ऐसा ही करते हैं?
Image Credit: Pixabay
अगर हां तो इन अखरोट के छिलकों को यूं बर्बाद नहीं कीजिए, क्योंकि आज आपको इसके 3 बेहतरीन इस्तेमाल करने के तरीकों को बता रहे हैं.
Image Credit: Pixabay
Image Credit: Pixabay
जी हां, क्या हैं वो इस्तेमाल चलिए आपको बताते हैं.
1. अखरोट के छिलकों को पौधों के लिए खाद के तौर पर इस्तेमाल में लाया जा सकता है.
Image Credit: Pixabay
कैसे - इसके लिए अखरोट के छिलकों को बारीक तोड़ लें और मिट्टी में मिक्स कर दें. इससे मिट्टी की उर्वरता बढ़ जाती है.
Image Credit: Pixabay
2. अखरोट के छिलकों का उपयोग पौधों के चारों ओर मल्च के रूप में कर सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
कैसे - अखरोट के छिलकों को पौधे के आस-पास मिट्टी में गाढ़ दें. इससे पौधे में नमी लंबे समय तक बनी रहेगी और आस-पास बेकार पौधे भी नहीं उगेंगे.
Image Credit: Pixabay
3. आप अखरोट के छिलकों को अलग-अलग कलर से पेंट कर गमलों को सजा सकते हैं.
Image Credit: Pixabay
इसके अलावा अखरोट के छिलकों को होम डेकोर के लिए भी इस्तेमाल में लाया जाता है.
Image Credit: Pixabay
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन
Click Here