बनी रहेगी artificial jewellery की शाइन, अगर अपना लिए ये टिप्स
                            
            
                            
                            
            
                            Byline Shikha Sharma
                            
            
                            27/03/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            कम दाम और शानदार डिजाइन के चलते अब लोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी काफी पसंद करने लगे हैं. 
                            
            
                            Image credit: Lexica
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            पर समस्या तब आती है जब इनकी शाइन समय के साथ फीकी होने लगती है.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आइए आपको बताते हैं आप अपनी आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हमेशा नई जैसी कैसे बनाए रख सकते हैं.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ़ कपड़े से पोंछने से उनकी चमक बरकरार रहती है. इससे धूल और गंदगी हट जाती है और ज्वेलरी श्चमकदार रहते हैं.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            साबुन और पानी का उपयोग आर्टिफिशियल ज्वेलरी को साफ़ करने के लिए नहीं करना चाहिए. इससे ज्वेलरी की चमक खत्म हो सकती है और वे खराब हो सकती हैं.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आर्टिफिशियल ज्वेलरी को ड्राई प्लेस पर रखने से उनकी शाइन बनी रहती है. इससे ज्वेलरी पर नमी का प्रभाव नहीं पड़ता है और वे खराब नहीं होती.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            आर्टिफिशियल ज्वेलरी को हमेशा कपड़े या कागज में लपेटकर रखने से उनकी चमक बनी रहती है. इससे ज्वेलरी पर धूल और गंदगी का प्रभाव नहीं पड़ता है.
                            
            
                            Image credit: Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            
                            
            
                            आज का तापमान (27 March, 2025)
                            
            
                            
                            
            
                             नए घर की नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन? 
                            
            
                            
                            
            
                             Navaratri में मां दुर्गा पर क्यों चढ़ाते हैं लौंग? 
                            
            
                            
                            
            
                             क्या आपको भी लोग लेते हैं for granted, ये हो सकते हैं कारण 
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here