@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

क्‍या आपको भी लोग लेते हैं for granted, ये हो सकते हैं कारण

26/03/2025

कभी-कभी हमें ऐसा लगता है कि लोग हमें फॉर ग्रांटेड लेने लगे हैं. दूसरों पर हमारी अच्‍छाई या नाराजगी का कोई असर ही नहीं हो रहा.

Image Credit: Unsplash

अगर आप भी इस दौर से गुजर रहे हैं, तो पहले खुद से ये सवाल करें कि ऐसा क्‍यों हो रहा है.

Image Credit: Unsplash

1 फोन आया और आप निकल पड़े दोस्‍त के पास. जरा रूकिए जनाब. मदद करना अच्‍छा है, लेकिन इसके लिए अपनी जरूरत को नजरअंदाज करना सही नहीं है.

Image Credit: Unsplash

हर बात के लिए हां जी, हां जी न करते रहें. जब लगे कि सामने वाला गलत है, तो उसे स्‍पष्‍ट रूप से उसकी गलती समझाएं.

Image Credit: Unsplash

जब हम दूसरों के दुर्व्यवहार या अनुचित व्यवहार को सहन करते हैं, तो लोग हमें ग्रांटेड लेने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

गलती को माफ करके आगे बढ़ जाना सही होता है. लेकिन जब कोई बार-बार एक जैसी गलती हो रही हो, तो आपको सोचने की जरूरत है.

Image Credit: Unsplash

जब हम अपनी जरूरतों और भावनाओं के बारे में स्पष्ट रूप से कम्‍यूनिकेट नहीं करते हैं, तो दूसरे लोग हमें ग्रांटेड ले सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

ताली दो हाथ से बजती है. आप उनके लिए बहुत कुछ करते हैं, लेकिन सामाने वाला इस बात को समझ नहीं रहा है, तो वह आपको ग्रांटेड ले रहा है.

Image Credit: Unsplash

और देखें

 नए घर की नींव में क्यों रखे जाते हैं चांदी के नाग-नागिन? 

Click here