पढ़ाया हुआ भूल जाता है बच्‍चा, अपनाएं ये तरीके 

अक्‍सर ऐसा होता है कि पेरेंट्स सोच में पड़ जाते हैं कि बच्‍चे को पढ़ी हुई चीजें याद क्‍यों नहीं रहतीं. 

Image Credit:  Unsplash

 अगर आपको भी इस तरह की परेशानी है, तो जानें ऐसे टिप्‍स जिनकी मदद से बच्‍चे को पढ़ाया गया सिलेबस याद रह जाएगा

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चा को जो पढ़ाएं, उसे रियल लाइफ उदाहरणों जैसे कहानी या किसी वाक्‍ये से जोड़ दें. जिससे केवल किताबी ज्ञान ही ना मिले, बच्‍चे की समझ भी बढ़े. इससे उसे याद रखने में आसानी होगी.

Image Credit:  Unsplash

 बच्‍चे के लिए पढ़ाई बोझ ना बने, बल्कि वह एंजॉय करके पढ़ेगा तो सब याद रखेगा. 

बच्‍चे को जब आप एक बार पढ़ा दें तो उससे वही टॉपिक समझाने को कहें. जिससे आपको पता चलेगा कि उसने कितना समझा है. 

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चे को पाठ की महत्‍वपूर्ण लाइनों को हाइलाइट करने को कहें. इससे बच्‍चे को रिवीजन के समय में आसानी रहेगी और पूरा टॉपिक वह रिकॉल कर लेगा. 

Image Credit:  Unsplash

आजकल डिजिटल का समय है. बच्‍चे को कोई टॉपिक समझाने के लिए फोन, टैब का सहारा ले सकते है. इससे उसके कॉन्‍सेप्‍ट क्‍लीयर हो जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

बच्‍चे की राइटिंग कैसे सुधारें

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट यहां चेक करें

Click Here