बच्‍चे की राइटिंग कैसे सुधारें? 

बच्‍चा पढ़ने में कितना ही अच्‍छा हो, अगर उसकी हैंडराइटिंग खराब हो स्कूल से लेकर ट्यूशन तक में उसे टोका जाता है. 

Image Credit:  Unsplash

कई बार टीचर्स माता-पिता से भी शिकायत करते हैं कि बच्चे की हैंडराइटिंग इंप्रूव कराएं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

आगे कुछ ऐसे तरीके हैं जिन पर फोकस करके आप बच्‍चे की हैंडराइटिंग में सुधार ला सकते हैं. 

अक्‍सर देखा जाता है कि खराब लिखावट का कारण खराब ग्रिप होती है. बच्‍चा पेन या पेंसिल को बहुत टाइट ना पकड़ेे यह ध्‍यान रखें. 

Image Credit:  Unsplash

कागज पर बहुत ज्‍यादा प्रेशर से लिखने से भी लिखावट खराब हो सकती है. बच्‍चे को यह बताएं कि कितने प्रेशर की जरूरत है.

Image Credit:  Unsplash

लिखते समय बच्‍चा हमेशा सही पोस्‍चर में बैठे. इससे वह ज्‍यादा साफ लिखेगा. 

Image Credit:  Unsplash

प्रैक्टिस सबसे जरूरी है. अच्छी हैंडराइटिंग के लिए इसका कोई दूसरा विकल्‍प नहीं है. 

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चे को शुरुआत में एक-एक लेटर पर फोकस करना सिखाएं. ठीक से एक-एक अक्षर बनवाएं और उस पर ध्यान देेेने को कहें. 

Image Credit:  Unsplash

बच्‍चे से कहें कि वह कोशिश करे कि शब्द एक साइज के और एक हाइट के और एक लाइन में हों. 

Image Credit:  Unsplash

हर रोज कम से कम बच्‍चे से दो पेज लिखने को कहें. उसे चेक जरूर करें. जब भी बच्‍चा अच्‍छा लिखे तो उसे प्रोत्‍साहित जरूर करें. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

आने वाले सालों में मोस्‍ट डिमांड में रहेंगी ये Jobs

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

ये हैं देश की सबसे कठिन 7 परीक्षाएं

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें किफायती फोन

Click Here