पोषक तत्वों से भरपूर ड्रैगन फ्रूट काफी पसंद किया जाता है. कहा जाता है कि ये ब्लड शुगर कंट्रोल करने, बॉडी को हाइड्रेट रखने के साथ-साथ फाइबर से भरपूर होता है.
Image Credit: Unsplash
ऐसे में मार्केट से ड्रैगन फ्रूट खरीदते समय कैसे पता लगाएं कि ये मीठा है या नहीं? आइए जानते हैं.
Image Credit: Unsplash
मीठे ड्रैगन फ्रूट का रंग गहरा लाल या गुलाबी होता है, जबकि खट्टा ड्रैगन फ्रूट हल्का लाल या पीला होता है.
Image Credit: Lexica
ध्यान रहे मीठे ड्रैगन फ्रूट अकसर गर्मियों में आते हैं, वहीं सर्दियों में मिलने वाले ड्रैगन फ्रूट अकसर खट्टे होते हैं.
Image Credit: Unsplash
वहीं सोशल मीडिया के एक वीडियो के अनुसार, अगर ड्रैगन की पत्तियों के बीच स्पेस ज्यादा हो तो ये मीठा होता है.
Image Credit: Unsplash
मीठे ड्रैगन फ्रूट की स्किन स्मूथ और शाइनी नजर आती है, वहीं खट्टा ड्रैगन फ्रूट मैट होता है.
Image Credit: Unsplash
खट्टे ड्रैगन फ्रूट की गंध खट्टी और तेज होती है.
Image Credit: Unsplash
ड्रैगन फ्रूट को हाथ स दबाकर चैक करें, अगर ये प्रेस करने पर सॉफ्ट लगे, तो समझ लें कि ये पूरी तरह से पका और मीठा है.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
जल्दी और सुरक्षित तरीके से ऐसे हटाएं स्किन पर लगा Hair Dye
सुबह जल्दी बिस्तर छोड़ने का नहीं करता आपका मन, तो करें ये काम
गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम