@Instagram/saanandverma 
Byline - Shikha Sharma

कपड़ों से कॉफी
के दाग
कैसे हटाएं

09/04/2025

Image credit: Lexica

अब आपको अपनी फेवरेट ड्रेस को कॉफी के दाग के चलते रिजेक्‍ट करने की जरूरी नहीं है.

Image credit: Lexica

आइए आपको बताते हैं कि कपड़ों से कॉफी के जिद्दी दाग कैसे हटाए जा सकते हैं.

Image credit: Unsplash

कपड़ों पर जैसे ही कॉफी गिरे, उसे तुरंत गिले कपड़े से साफ करें. इससे दाग को हटाना आसान होता है.

Image credit: Unsplash

दाग को हटाते टाइम इसे रगड़ने से बचें, इससे दाग और गहरा हो सकता है.

Image credit: Unsplash

पानी में नमक मिलाकर दाग वाले कपड़े को इसमें डुबोकर रख दें. बाद में सादे पानी से इसे धो लें.

Image credit: Unsplash

बेकिंग सोडा में थोड़ा-सा पानी मिलाकर दाग पर लगाएं. इससे दाग आसानी से हट जाएगा.

Image credit: Unsplash

व्हाइट विनेगर को दाग पर लगाएं और कुछ मिनटों के लिए छोड़ दें. इसके बाद सादे पानी से इसे धो लें.

Image credit: Unsplash

हाइड्रोजन पेरॉक्साइड को दाग पर लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. इससे दाग को हटाने में मदद मिल सकती है.

Image credit: Unsplash

दाग वाले हिस्‍से पर पावडर डालकर टिश्‍यू पेपर से रगड़ दें, बाद में सादे पानी से इसे धो लें.

और देखें

 आज का तापमान (09 April, 2025) 

Click here