खाना खाने में बच्‍चा करता है परेशान, तो ये टिप्‍स आएंगे काम

Byline Shikha Sharma

31/03/2025

छोटे बच्‍चे अकसर खाना खाने में या तो बहुत टाइम लेते हैं, या खाने की प्‍लेट देखकर मुंह सिकोड़ने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

आइए आज आपको बताते हैं, ऐसे ट्रिक्‍स, जो आपके काम आ सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

खाने के समय को मजेदार बनाएं, बच्‍चे से बात करें, उन्हें खाने के दौरान स्‍टोरी सुनाएं.

Image Credit: Lexica

बच्चे को खाने में शामिल करने से उसे खाने के प्रोसेस में रुचि लेने के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

बच्चे को खाने के दौरान फोन देने से बचें, इससे बच्‍चे का ध्‍यान खाने से डाइवर्ट हो सकता है.

Image Credit: Unsplash

खाने के समय को लीमिटेड न रखें, बच्‍चे को आराम से खाने दें.

Image Credit: Unsplash

बच्‍चे को कभी चीट डे भी मनाने दें. हर बार उन पर अपनी पसंद के खाने के लिए दबाव न डालें.

Image Credit: Lexica

और देखें

Chaitra Navratri 2025: जानें क्यों तृतीया तिथि को पूजी जाती हैं मां Chandraghanta?

खरीदते हुए इन शानदार ट्रिक्स से चेक करें तरबूज मीठा है या फीका

  गर्मियों में डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, नहीं होगा डिहाइड्रेशन, एनर्जी भी रहेगी बरकरार 

करेले की कड़वाहट को आसानी से इन देसी टिप्स से करें गायब

Click Here