31/03/2025

Story Created By: Shikha Sharma

Chaitra Navratri 2025: जानें क्यों तृतीया तिथि को पूजी जाती हैं मां चंद्रघंटा?

देशभर में Chaitra Navratri 2025 पूरे धूमधाम से मनाए जा रहे हैं. 

Image Credit: Unsplash

चैत्र नवरात्र 2025 में द्वितिया और तृतीया तिथि एक ही दिन पड़ी है. 31 मार्च को द्वितीया तिथि सुबह 9 बजकर 11 मिनट तक रही. 

Image Credit: Pexels

विधि अनुसार द्वितिया को मां ब्रह्मचारिणी को पूजा जाता है. इसके बाद तृतीया प्रारंभ हुई. ये तिथि 1 अप्रैल की सुबह 5 बजकर 42 मिनट पर समाप्त होगी और इस तिथि में मां चंद्रघंटा को पूजा जाता है. 

Image Credit: Lexica

अब सवाल यही है कि मां की आराधना तृतीया तिथि पर ही क्यों की जाती है?

Image Credit: Lexica

देवी भागवत पुराण के अनुसार, मां दुर्गा ने चंद्रघंटा का अवतार तब लिया जब संसार में दैत्यों का अत्याचार बढ़ने लगा. 

Image Credit: Lexica

उस समय महिषासुर का भयंकर युद्ध भी देवताओं से चल रहा था. महिषासुर देवराज इंद्र का सिंहासन हासिल करना चाहता था और स्वर्ग लोक का राजा बनना चाहता था. 

Image Credit: Lexica

देवता जब महिषासुर से युद्ध करने में असमर्थ रहे, तब परेशान होकर भगवान ब्रह्मा, विष्णु और महेश की प्रार्थना की.

Image Credit: Unsplash

देवताओं की बात सुन त्रिदेव महिषासुर पर क्रोधित हुए. फलस्वरूप उनके मुख से ऊर्जा निकली, जिससे एक शक्ति का जन्म हुआ और यही चंद्रघंटा मां कहलाईं. 

Image Credit: Lexica

भगवान शंकर ने शक्ति स्वरूपा को अपना त्रिशूल, भगवान विष्णु ने चक्र, इंद्र ने अपना घंटा, सूर्य ने तेज, तलवार और सिंह दिया.

Image Credit: Lexica

जगत के कल्याणार्थ शक्ति संपन्न मां चंद्रघंटा ने महिषासुर का वध करके देवताओं की रक्षा की थी. 

Image Credit: Unsplash

तभी से मां दुर्गा के इस रूप को तृतीय स्वरूप में पूजा जाता है.

Image Credit: Lexica

और देखें

आज का तापमान (31 March, 2025)

 गर्मियों में डाइट में शामिल करें ये 3 चीजें, नहीं होगा डिहाइड्रेशन, एनर्जी भी रहेगी बरकरार 

 गर्मियों में खुद को रखना है कूल, तो सिंगर-एक्‍ट्रेस Nupur Senon के टिप्‍स कर लें फॉलो 

सुबह उठते ही कर लें ये काम, बस कुछ ही दिनों में हो जाएगा वेट लूज

Click Here