बच्चों के लिए सही स्कूल कैसे चुनें?
Story created by Renu Chouhan
11/04/2025
एक बच्चा अपने जीवन के लगभग 14 से 15 साल स्कूल में बिताता है.
Image Credit: Unsplash
इसी स्कूल में बच्चे का व्यक्तित्व निखारता है, वो बाहर की दुनिया के लिए आत्मविश्वासी बनता है.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
इसीलिए बच्चे के लिए सही स्कूल चुनना बहुत जरूरी है, और उसके लिए टिप्स दे रहे हैं जेनेसिस ग्लोबल स्कूल, नोएडा के डायरेक्टर सनमदीप चड्ढा.
1. पैरेंट्स अपने बच्चे के लिए ऐसा स्कूल चुनें, जहां से टॉपर्स निकलते हों.
Image Credit: Unsplash
2. खासकर वो स्टूडेंट्स जिनके बोर्ड एग्जाम में बेहतरीन रिजल्ट आए हों.
Image Credit: Unsplash
3. छोटी क्लास का साइज़ देखें, ध्यान दें कि प्रॉपर टीचर और स्टूडेंट्स का अनुपात में ज्यादा फर्क न हो.
Image Credit: Unsplash
4. बच्चों के लिए आदर्श स्कूल वही जहां टीचर्स प्रत्येक छात्रों पर फोकस करते हों.
Image Credit: Unsplash
5. स्कूल के शिक्षक डिग्री वाले हों और बदलते समय के साथ अपडेट रहने के लिए नियमित प्रशिक्षण लेते हों.
Image Credit: Unsplash
6. पढ़ाई के साथ-साथ उस स्कूल में एक्टिविटिज़ भी होती हों, इससे बच्चे के टैलेंट में निखार आता है.
Image Credit: Unsplash
7. जो स्कूल ज्यादा एक्टिविटिज़ में भाग लेता होगा, उससे उसका इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाएं बेहतरीन हैं या नहीं, इसका भी पता चल जाता है.
Image Credit: Unsplash
8. इसके अलावा, पैरेंट्स की फीडबैक और पूर्व छात्रों की राय भी यह पता लगाने का एक शानदार तरीका है कि कोई स्कूल आपके बच्चे के लिए बढ़िया है या नहीं.
Image Credit: Unsplash
9. सुविधाओं से भरे स्कूल थोड़े महंगे हो सकते हैं, इसीलिए अपने बजट और यहां बताई गई बातों को ध्यान में रखकर ही अपने बच्चे के लिए सही स्कूल चुनें.
Image Credit: Unsplash
और देखें
2 से 3 साल के बच्चों को ABCD नहीं सबसे पहले सिखाएं ये
बच्चों को हर उम्र में बुरी लगती हैं मम्मी-पापा की ये बातें
बच्चों की राइटिंग कैसे सुधारें?
3-4 साल के बच्चों को पढ़ाने के आसान तरीके
Click Here