कॉन्फिडेंट बनने के 7 आसान तरीके

Story created by Renu Chouhan

21/03/2025

कॉन्फिडेंस क्या है? क्या आप इसका जवाब जानते हैं? दुविधा में हैं तो बता दें कि कॉन्फिडेंस का मतलब होता है बिना झिझक के, बिना डरे और रुके खुद की बात रखना या बताना.

Image Credit:  Unsplash

और ये डर जाता कैसे है, इसके बारे में आपको 7 पॉइंट्स में यहां बताते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. नॉलेज बढ़ाओ - आपके शब्दों में जान होनी चाहिए, फिजूल बातें फेंकने वाले लंबी रेस नहीं जीतते. आप अपने कॉन्फिडेंस को बढ़ाने के लिए अपना ज्ञान बढ़ाएं.

2. फिट रहें - जब आप अंदर में हेल्दी महसूस करेंगे तो आपके विचार भी अच्छे रहेंगे. बीमार शरीर कमज़ोर कहलाता है, और पीछे रह जाता है.

Image Credit:  Unsplash

3. कमतर महसूस न करें - यानी आपके सामने वाला शख्स कितना ही अच्छा, अमीर या बेहतर क्यों न हो, आपको खुद को कमतर महसूस नहीं करना.

Image Credit:  Unsplash

4. सुंदर बनें - यहां आपको अपने डेली हाइजीन का खास ध्यान रखना है. शेविंग, नेल्स, आईब्रोज़, अपरलिप्स वैक्सिंग, हेयरकट आदि वो सब कुछ करें तो अच्छा दिखने के लिए जरूरी है.

Image Credit:  Unsplash

5. पॉज़िटिव लोगों का साथ - दोस्त किस्मत से नहीं आपकी चॉइस से बनते हैं. इसीलिए अपने आस-पास कॉन्फिडेंस से भरे और पॉज़िटिव लोगों से दोस्ती करें.

Image Credit:  Unsplash

6. न बोलना सीखें - अपना औरा ऐसा बनाएं जहां आपकी राय मायने रखनी हो. भेड़चाल से बचें, जहां न बोलना हो, वहां न बोलें, झिझके नहीं.

Image Credit:  Unsplash

7. एक्टिंग करें - आप एकदम से कॉन्फिडेंस से भरे शख्स नहीं बन पाएंगे, ये प्रोसेस धीमा है. इसीलिए पहले बताई गई सारी बातों को फॉलों करें और बुझा-बुझा नहीं बल्कि कॉन्फिडेंस अपने चेहरे पर लाएं. इसके लिए थोड़ी एक्टिंग करनी पड़े तो करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here