Story created by Renu Chouhan
प्रश्न का उत्तर कैसे देना चाहिए, चाणक्य ने समझाया
Image Credit: Openart
चाणक्य नीति में एक वाक्य है "कथानुरूपं प्रतिवचनम्".
Image Credit: Unsplash
इस वाक्य में चाणक्य ने बताया कि जब भी आपसे कोई प्रश्न पूछे तो उसका जवाब यानी उत्तर कैसे देना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य ने लिखा कि जिन लोगों पर विश्वास न हो, उनके प्रश्नों का उत्तर देते समय इस बात को ध्यान में रखना चाहिए...
Image Credit: Unsplash
कि जो प्रश्न में पूछा गया है उसका उत्तर सीमित होना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
यानी पूछा कुछ जाए और व्यक्ति इधर-उधर की हांकने लगे, ऐसे लोग मूर्ख कहलाते हैं.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य के कहने का अर्थ है कि प्रश्न के अनुरूप ही उत्तर देना चाहिए.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए अब से कोई भी आपसे कोई सवाल करे, तो उसका जवाब आपको चाणक्य की इस बात को ध्यान में रखकर देना है.
और देखें
मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?
इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची
गई छुट्टी! 2025 में संडे को पड़ रहे हैं ये त्योहार
इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब
Click Here