Holi 2025: क्या आपको पता है अबीर, गुलाल और रंग में सही अंतर?
होली का त्योहार 3-4 दिनों तक बड़े उत्साह के साथ खेला जाता है. वहीं ब्रज में तो इस त्योहार को बसंत ऋतु के साथ ही शुरू कर दिया है.
Image Credit: Pexels
फाल्गुन मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला होली का त्योहार पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से खेला जाता है.
Image Credit: Pexels
इस दिन लोग एक-दूसरे पर रंग डालते हैं, नाचते-गाते हैं और खुशियां मनाते हैं. इस दिन सभी महिलाएं अपने-अपने घरों में स्वादिष्ट व्यंजन खासकर गुजिया और पापड़ बनाती हैं.
Image Credit: Pexels
लेकिन क्या आपको पता है कि इन अबीर, गुलाल और रंग क्या अंतर है. बता दें कि ये तीनों एक दूसरे से अलग हैं. चलिए जानते हैं कैसे:
Image Credit: Pexels
अबीर, गुलाल की तुलना में हल्का और मुलायम होता है और यह आमतौर पर हल्के रंगों जैसे पीले या सफेद में आता है. यह अक्सर महिलाएं या देवताओं को चढ़ाने के लिए इस्तेमाल करती हैं.
Image Credit: Pexels
होली गुलाल का सबसे प्रसिद्ध और पारंपरिक रंग है, जो आमतौर पर लाल, गुलाबी, हरा, नीला, और पीला रंगों में आता है. यह रंग बुराई पर अच्छाई की विजय के प्रतीक के रूप में होली पर खेला जाता है.
Image Credit: Pexels
रंगों का प्रयोग होली में पानी के साथ होता है. ये रंग पाउडर से अलग होते हैं और आमतौर पर गीले होते हैं.
Image Credit: Pexels
इन रंग को पानी में घोलकर शरीर और चेहरे पर लगाया जाता है. रंगों में केमिकल तत्व हो सकते हैं, जिससे इन्हें सावधानी से इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है.
Image Credit: Pexels
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे