Byline: Shikha Sharma

24/03/2025

क्या Hair Straightener इस्तेमाल करते समय आप करते हैं ये 7 गलतियां

Image Credit: Unsplash

स्‍ट्रेट हेयर आजकल का ट्रेंड बना हुआ है. लेकिन गलत तरीके से hir Straightener इस्तेमाल करने से बालों को नुकसान हो सकता है.

Image Credit: Unsplash

आइए जानते है hair Straightener इस्तेमाल करते समय किन चीजों का ध्‍यान रखना चाहिए.

Image Credit: Unsplash

हेयर स्ट्रेटनर का इस्‍तेमाल करने से पहले बालों को पूरी तरह से सूखने दें. गीले बालों पर स्ट्रेटनर यूज करने से बालों को नुकसान पहुंचता है.

Image Credit: Pexels 

हेयर स्ट्रेटनर का तापमान ज्यादा गर्म नहीं होना चाहिए. ज्यादा गर्म टेम्‍प्रेचर पर स्ट्रेटनर यूज करने से बाल जल सकते हैं.

Image Credit: Pexels 

हेयर स्ट्रेटनर यूज करते समय बालों को ज्यादा देर तक स्ट्रेट नहीं करना चाहिए. ज्यादा देर तक स्ट्रेट करने से स्‍कैल्‍प को नुकसान पहुंचता है.

Image Credit: Unsplash

हेयर स्ट्रेटनर उपयोग करने से पहले बालों में कंडीशनर लगाएं. कंडीशनर बालों को मॉइस्चराइज़ करता है और स्ट्रेटनर के कारण होने वाले नुकसान को कम करता है.

Image Credit: Pexels 

हेयर स्ट्रेटनर से बालों पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहिए. ज्यादा दबाव डालने से बाल डैमेज होने लगते हैं.

Image Credit: Unsplash

हेयर स्ट्रेटनर यूज करने के बाद बालों में मॉइस्चराइज़र लगाएं. मॉइस्चराइज़र बालों को मॉइस्चराइज़ करता है और स्ट्रेटनर के कारण होने वाले नुकसान को कम करता है.

Image Credit: Pexels 

हमेशा ब्रांडेड हेयर स्ट्रेटनर चुनें. गलत स्ट्रेटनर का उपयोग करने से बालों को नुकसान पहुंच सकता है.

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here