गुरु गोविंद सिंह जी के बारे में 10 बातें
Story created by Renu Chouhan
07/10/2025
Image Credit: Unsplash
1. सिखों के दसवें गुरु का नाम है गुरु गोविंद सिंह.
2. उनका जन्म 22 दिसंबर 1666 पटना साहिब (बिहार) में हुआ था.
Image Credit: Unsplash
3. उनके पिता का नाम गुरु तेग बहादुर जी और माता का नाम माता गुजरी जी था.
Image Credit: Unsplash
4. कम उम्र में ही गुरु गोविंद सिंह जी ने संस्कृत, फारसी, पंजाबी और हिंदी भाषा का ज्ञान प्राप्त किया. साथ ही ‘दशम ग्रंथ' की रचना की.
Image Credit: Unsplash
5. सिर्फ 9 साल की उम्र में गुरु गोविंद सिंह जी को सिखों का दसवां गुरु बनाया गया था.
Image Credit: Unsplash
6. गुरु गोविंद सिंह जी ने पांच अनुयायियों को चुना जिन्हें “पंज प्यारे” कहा गया. इन्हीं से खालसा की शुरुआत हुई.
Image Credit: Unsplash
7. उन्होंने 1699 में वैसाखी के दिन खालसा पंथ की स्थापना की, ताकि सिख धर्म के अनुयायी सही मार्ग पर चल सकें.
Image Credit: Unsplash
8. उन्होंने सिख पुरुषों को ‘सिंह' (शेर) और महिलाओं को ‘कौर' (राजकुमारी) की उपाधि दी.
Image Credit: Unsplash
9. गुरु गोविंद सिंह जी ने कहा था कि “गुरु ग्रंथ साहिब ही उनका उत्तराधिकारी गुरु होगा. इसी वजह से सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह जी के बाद कोई व्यक्ति अगला गुरु नहीं बना.
Image Credit: Unsplash
10. गुरु गोविंद सिंह जी का 1708 में नांदेड़ (महाराष्ट्र) में निधन हुआ
Image Credit: Unsplash
और देखें
करवाचौथ की सरगी में क्या देना शुभ होता है?
करवाचौथ के दिन सोते हुए पति को क्यों नहीं जगाना चाहिए?
करवाचौथ पर ग्लोइंग स्किन के लिए आज से शुरू कर दें ये 4 काम
करवाचौथ कब है?
Click Here