Google ने हटाए 300 खतरनाक ऐप्स, कहीं आपके फोन में तो नहीं?

Story created by Renu Chouhan

22/03/2025

जी हां, Google ने Play Store से करीब 300 ऐप्स हटा दिए हैं, जो यूजर डेटा चोरी कर रहे थे. ये ऐप्स Android13 OS की सिक्योरिटी को बायपास कर रहे थे.

Image Credit:  Unsplash

ये सभी ऐप्स 60 मिलियन बार डाउनलोड हुए थे, अब सोचिए कि ये खतरनाक ऐप्स कितने यूजर्स का डेटा चोरी कर रहे थे. Google ने इन्हें हटाकर एक बड़ा साइबर फ्रॉड रोका है.

Image Credit:  Unsplash

क्यों थे ये ऐप्स खतरनाक?
IAS Threat Lab की रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप्स “Vapor” नाम की एक बड़ी फ्रॉड ऑपरेशन का हिस्सा थे.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

इन ऐप्स ने डेटा चोरी के अलावा भी कई खतरनाक काम किए थे जैसे पर्सनल डिटेल्स चुराना, फिशिंग के जरिए क्रेडिट कार्ड जानकारी निकालना, 200 मिलियन फर्जी ऐड रिक्वेस्ट जनरेट करना आदि.

बता दें, ये ऐप्स हेल्थ ऐप्स, ट्रैकिंग ऐप्स, QR स्कैनर और वॉलपेपर ऐप्स के रूप में छिपे हुए थे.

Image Credit:  Unsplash

ये ऐप्स आपने फोन में बैकग्राउंड में चुपचाप रन करते थे, फोन में छिपने और नाम बदलने की क्षमता रखते थे और फुल-स्क्रीन ऐड दिखाकर डिवाइस पर कब्जा जमाते थे.

Image Credit:  Unsplash

एंड्रॉयड यूजर्स को क्या करना चाहिए?1. तुरंत अपना फोन अपडेट करें. 2.सभी इंस्टॉल किए गए ऐप्स की जांच करें. 3. संदिग्ध ऐप्स को तुरंत हटाएं.

Image Credit:  Unsplash

कैसे बचें ऐसे खतरनाक ऐप्स से?
1. सिर्फ ट्रस्टेड डेवलपर्स के ऐप्स डाउनलोड करें.2. ऐप डाउनलोड करने से पहले रिव्यू और रेटिंग पढ़ें.3. ऐप की परमिशन ध्यान से चेक करें.

Image Credit:  Unsplash

सतर्क रहें!
नए ऐप इंस्टॉल करते समय हमेशा सतर्क रहें. गलत ऐप डाउनलोड करना आपके डेटा और पैसे दोनों के लिए खतरनाक हो सकता है!

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

iPhone और Android यूजर्स सावधान! नया स्कैम अकाउंट कर रहा खाली

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

iPhone 16e: तस्वीरों में देखें Apple का सबसे किफायती फोन

Click Here