Byline: Aishwarya Gupta

12/04/2025

अब गर्मियों में नहीं मुरझाएंगे पौधे! बस पौधों में डाल दें किचन में रखी ये खास चीज़ 

गर्मियों का मौसम अक्सर पौधों के लिए कठिनाइयां लेकर आता है, तेज गर्मी और सूखी हवाएं उनकी नमी और पोषण छीन लेती हैं. इससे पौधों की पत्तियां मुरझाने लगती हैं. 

Image Credit: Pexels

लेकिन अगर आप अपने किचन में ही कुछ आसान और नेचुरल उपाय अपनाएं, तो आपके पौधे स्वस्थ और हरे-भरे बने रह सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

किचन में मौजूद कुछ सामग्री जैसे चाय की पत्तियां, अंडे का छिलका, छाछ, या केले के छिलके आपके पौधों की मिट्टी को अतिरिक्त पोषण प्रदान कर सकते हैं. 

Image Credit: Pexels

चाय की इस्तेमाल की गई पत्तियां सूखने के बाद मिट्टी में मिलाने से नाइट्रोजन की मात्रा बढ़ती है, जो पौधों की बढ़त के लिए जरूरी है. 

Image Credit: Pexels

इसी तरह, केले के छिलकों में पोटैशियम और अंडे के छिलकों में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है. 

Image Credit: Pexels

जो पौधों की बढ़त के लिए जरूरी है. इसी तरह, केले के छिलकों में पोटैशियम और अंडे के छिलकों में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है, जो पौधों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं. 

Image Credit: Pexels

इसके अतिरिक्त, पानी के साथ छाछ या दही का पतला मिश्रण पौधों को नमी प्रदान करता है और मिट्टी के पीएच स्तर को संतुलित करता है. 

Image Credit: Pexels

ये सभी उपाय न केवल आपके पौधों को गर्मियों में मुरझाने से बचाते हैं, बल्कि उन्हें एक नई ऊर्जा और ताजगी भी प्रदान करते हैं.

Image Credit: Pexels

और देखें

बिना काटे इन तरीकों से करें मीठे-फ्रेश अमरूद की पहचान, नहीं निकलेंगे कीड़े

गर्मियों में बस अपना लें ये कमाल के हैक्स, घर में बिना AC के हो जाएगी ठंडक

जानें किन लोगों को फेस पर नहीं लगाना चाहिए नींबू?

30 दिनों के अंदर पेट को फ्लैट कर देगा ये फॉर्मूला, बस इस तरह खा लें पपीता

Click Here