घर में सबसे पहले कौन-से पौधे लगाएं?

Story created by Renu Chouhan

09/05/2025

घर में पौधे लगाने की शुरुआत कर रहे हैं तो चलिए आपको बताते हैं कि सबसे पहले कौन-से पौधे लगाएं.

Image Credit:  Unsplash

1. मनी प्लांट - आसानी से पानी में बढ़ता है. पानी और मिट्टी दोनों में लगता है. घर और बाहर दोनों जगह लगाया जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

फायदा - वास्तु के मुताबिक सौभाग्य और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है.

2. तुलसी - हर घर में पूजा और सेहत के लिहाज से हर घर में होनी चाहिए.

Image Credit:  Unsplash

फायदा - धार्मिक दृष्टि से पवित्र है और हवा को शुद्ध भी करती है.

Image Credit:  Unsplash

3. स्नेक प्लांट - मनी प्लांट की ही तरह आसानी से उग जाता है और ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं होतीं.

Image Credit:  Unsplash

फायदा - रात में ऑक्सीजन छोड़ता है, फेंगशुई के मुताबिक घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

Image Credit:  Unsplash

4. एलोवेरा - कम देखभाल में भी अच्छा ग्रो करता है. ज्यादा पानी की भी जरूरत नहीं.

Image Credit:  Unsplash

फायदा - स्किन और सेहत दोनों के लिए ही एलोवेरा काफी फायदेमंद होता है.

Image Credit:  Unsplash

5. पोथोस - मनी प्लांट की ही तरह दिखने वाला ये पौधा भी पानी और मिट्टी दोनों में उगाया जा सकता है.

Image Credit:  Unsplash

फायदा - मनी प्लांट की ही तरह इससे भी घर में सकारात्मकता आती है.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मिट्टी नहीं पानी में तेज़ी से उगते हैं ये 5 पौधे

Click Here