जानिए कबूतर आपको कैसे कर रहा है बीमार?
Story created by Renu Chouhan
15/07/2024
हम सभी के घर की खिड़कियों और बालकनी में कबूतर रोज़ाना आकर बैठ जाता है.
Image credit: Pixabay
और हम भी इस पक्षी के लिए कुछ दाने और पानी का इंतज़ाम कर देते हैं, क्योंकि शहरों में इसके अलावा अपने आंगन में कोई और पक्षी नहीं आता.
Image credit: Pixabay
लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही पक्षी आपके परिवार को बीमार कर रहा है, जी हां, सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर्स का तो यही कहना है.
Image credit: Pixabay
दरअसल, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में एक 11 साल के बच्चे को उसके माता-पिता लेकर पहुंचे.
Image credit: Pixabay
जब डॉक्टरों ने उसे चेक किया तो पाया कि पहले उसकी छाती में मामूली सा इंफेक्शन था, लेकिन धीरे-धीरे वो पूरे शरीर में फैल गया.
Image credit: Pixabay
इंफेक्शन फेफड़ों तक पहुंचा तो डॉक्टरों ने पाया कि उसे हाइपर सेंसिटिव न्योमोनिस्ट हुआ है.
Image credit: Pixabay
वहां मौजूद सभी डॉक्टर्स हैरान क्योंकि ये बीमारी 10 लाख में से 4 बच्चों को होती है, और इसकी फैलने की वजह हैं कबूतर.
Image credit: Pixabay
क्योंकि ये बीमारी कबूतरों के पंखों और मल से मिलने वाले फंगस की चपेट में आने की वजह से होती है, और ये बच्चा कबूतरों के संपर्क में ज्यादा रहता था.
Image credit: Pixabay
लगातार थेरेपी और स्ट्रॉइड्स देने के बाद इस बच्चे की हालत में सुधार है, इसीलिए डॉक्टर्स ने बताया कि कुछ लक्षणों को इग्नोर न करें और तुरंत चेक कराएं.
Image credit: Pixabay
जैसे सिर दर्द, बुखार, सूखी खांसी, शरीर दर्द आदि को गंभीरता से लें, क्योंकि इस दुर्लभ बीमारी के भी यही लक्षण हैं.
Image credit: Pixabay
और देखें
दुनिया के 6 सबसे जहरीले सांप
अपने ही पार्टनर को खा जाती हैं ये 5 मादाएं
जानवरों की पूंछ क्यों होती है?
जंगल में मोर नाचा, क्या आपने देखा? देखिए तस्वीरें
Click Here