बार-बार पेशाब क्यों आता है?

Story created by Renu Chouhan

24/03/2025

आपने भी नोटिस किया होगा कि कई बार नॉर्मल से ज्यादा पेशाब आने की दिक्कत होती है, कभी सोचा है क्यों?

Image Credit:  Unsplash

चलिए आपको बताते हैं बार-बार पेशाब आने के कुछ नॉर्मल और कुछ बीमारी के संकेत आदि वाले कारण:-

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

1. ज्यादा पानी या लिक्विड पीना – कई बार ज्यादा पानी, चाय, जूस आदि की वजह से पेशाब अधिक बार आता है.

2. शराब या कॉफी - कॉफी और शराब डाइयुरेटिक (पेशाब बढ़ाने वाले पदार्थ) होते हैं, जो बार-बार पेशाब आने का कारण बनते हैं.

Image Credit:  Unsplash

3. ठंडा मौसम – सर्दी के मौसम में शरीर कम पसीना निकालता है, जिससे पेशाब अधिक बनता है.

Image Credit:  Unsplash

4. UTI संक्रमण – जलन, दर्द या बदबू के साथ बार-बार पेशाब आना UTI संक्रमण का लक्षण हो सकता है.

Image Credit:  Unsplash

5. मधुमेह – शरीर में ब्लड शुगर ज्यादा हो तो शरीर अतिरिक्त शुगर को बाहर निकालने के लिए बार-बार पेशाब कर सकता है. ऐसा डायबिटीज़ में होता है.

Image Credit:  Unsplash

6. ओवर एक्टिव ब्लैडर – इसमें मूत्राशय बार-बार सिकुड़ता है, जिससे व्यक्ति को अधिक बार पेशाब करने की आवश्यकता महसूस होती है.

Image Credit:  Unsplash

7. प्रोस्टेट की समस्या – पुरुषों में प्रोस्टेट ग्रंथि बढ़ने से पेशाब के मार्ग पर दबाव पड़ सकता है, जिससे पेशाब रुक-रुक कर या बार-बार आने लगता है.

Image Credit:  Unsplash

8. प्रेगनेंसी – महिलाओं में प्रेगनेंसी के दौरान बढ़ता हुआ गर्भाशय ब्लैडर पर दबाव डालता है, जिससे बार-बार पेशाब आता है.

Image Credit:  Unsplash

9. किडनी की समस्या – अगर किडनी ठीक से काम नहीं कर रही है, तो पेशाब की मात्रा बढ़ सकती है.

Image Credit:  Unsplash

क्या करें - सामान्य से ज्यादा अगर आपको परेशानी महसूस हो तो डॉक्टर से संपर्क करें.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

जुकाम क्यों ठीक नहीं होता?

Click Here