घर बैठे इन टिप्स से चुटकियों में ठीक करें गैस स्टोव के बर्नर
गैस स्टोव का जालीदार भाग यानी बर्नर धीरे-धीरे ग्रीस और जली हुई चीज़ों के कारण भर जाता है.
Image Credit: Unsplash
गैस स्टोव का जालीदार भाग यानी की बर्नर धीरे-धीरे ग्रीस और जली हुई चीज़ों से भर जाता है. ऐसे में हमें नए बर्नर खरीदने पड़ते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन अब आप घर पर ही कुछ आसान तरीकों से अपने गैस स्टोव के बर्नर को ठीक कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही टिप्स बताएंगे.
Image Credit: Unsplash
समय-समय पर बर्नर के छेद और पिघलने वाली परत को अच्छे से साफ करें. इसके लिए आप पुराने टूथब्रश या कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर विनेगर और पानी के मिश्रण से साफ करें.
Image Credit: Unsplash
अगर लौ नीली नहीं हो रही या जलने में दिक्कत कर रही है, तो बर्नर के छेद में फंसी गंदगी को निकालने के लिए एक चिमटी या सुई का इस्तेमाल कर सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
गंदगी के कारण गैस पाइप में ब्लॉकेज हो सकता है जिससे गैस नहीं निकल पाती. गैस पाइप को ध्यान से चेक करें और अगर कहीं घुमाव हो तो उसे सही से सेट करें.
Image Credit: Unsplash
बर्नर के पिन को चेक करें कि कहीं वो जगह से हटा तो नहीं है. अगर पिन ढीला हो गया है, तो उसे कसने की कोशिश करें.
Image Credit: Unsplash
बर्नर को ठीक से फिट करने के लिए बर्नर को हल्के हाथ से दबाएं और सुनिश्चित करें कि वह पूरी तरह से गैस ट्यूब में फिट हो.
Image Credit: Unsplash
औरदेखें
सर्दियों में गले की खराश(Sore Throat)दूर करने के 7 घरेलु उपाय
बच्चे की height को लेकर हैं चिंतित तो करें ये उपाय
देखिये, दुनिया की 10 इमारतें जो दिखती हैं जरा हटके
सर्दियों में करेंगे हल्दी का सेवन तो होंगे ये 7 गजब के फायदे