Story created by Renu Chouhan

अंतरिक्ष जाने वाला पहला व्यक्ति कौन था?

Image Credit: Unsplash

अगर आपसे कोई ये सवाल पूछे तो आपके दिमाग में नील आर्मस्ट्रांग या फिर सुनीता विलियम्स के नाम ही आएंगे.

Image Credit: Unsplash

लेकिन आपको बता दें, इन दोनों में से कोई भी अंतरिक्ष में सबसे पहले नहीं पहुंचा था.


Image Credit: X/Russia

बल्कि इन दोनों से कई सालों पहले यानी 1961 में यूरी गागरिन नाम के एस्ट्रोनॉट अंतरिक्ष में पहुंचे थे.

Image Credit: X/Russia

12 अप्रैल, 1961 के दिन सोवियत संघ (अब रूस) के वोस्तोक 1 (Vostok 1) यान में बैठकर यूरी गागरिन ने पूरी पृथ्वी का 1 चक्कर लगाया था.


Image Credit: X/AstroHague

इतिहास में उस वक्त ऐसी पहली घटना थी, जब किसी इंसान ने पृथ्वी की कक्षा में उड़ान भरी थी.


Image Credit: X/Russia

यूरी गागरिन ने उस दौरान वोस्तोक 1 यान ने बैकोनूर कोस्मोड्रोम से उड़ान भरी और लगभग 108 मिनट में पृथ्वी की एक कक्षा पूरी की.


Image Credit: X/Russia

वापस आकर गागरिन सोवियत अंतरिक्ष प्रोग्राम में सक्रिय रूप से शामिल रहे.


Image Credit: X/Russia

उन्होंने अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के प्रशिक्षण में मदद की और कई अंतरिक्ष मिशनों से जुड़े रहे.


Image Credit: X/Russia

लेकिन 27 मार्च, 1968 को एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान एक विमान दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई.


Image Credit: X/NASAhistory

बता दें, नील आर्मस्ट्रांग चांद पर कदम रखने वाले दुनिया के पहले व्यक्ति थे.


Image Credit: X/Astro_Suni

वहीं, सुनीता विलियम्स पिछले 9 महीनों से स्पेस स्टेशन में ही फंसी हुई हैं.

और देखें

कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

Click Here