Story created by Renu Chouhan

पहला फूल जो अंतरिक्ष में खिला

Image Credit: NASA

जी हां, आपने सही पढ़ा. अंतरिक्ष में भी फूल खिला है.

Image Credit: Unsplash

उस फूल का नाम है ज़िनिया (Zinnia).


Image Credit: Unsplash

ज़िनिया एक संतरी रंग का फूल है, जिस पर हरे रंग की लंबी धारीदार पत्तियां होती हैं.

Image Credit: X/AstronautAbby

ये तस्वीर 16 जनवरी, 2016 को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन से भेजी थी.


Image Credit: X/StationCDRKelly

इस फूल की तस्वीर को शेयर करते हुए कमांडर स्कॉट केली ने लिखा था "हां, अंतरिक्ष में अन्य जीवन भी संभव है."


Image Credit: X/StationCDRKelly

दरअसल, नासा ने 16 नवंबर, 2015 को अंतरिक्ष में सब्जियों को उगाने का ये एक प्रयास किया था.


Image Credit: X/alcenero

जिसे नासा ने इस फूलों के बीज़ों के साथ शुरू किया था.


Image Credit: X/AstronautAbby

क्योंकि स्पेस में ग्रैविटी नहीं है, इसीलिए न कोई चीज़ टिकती है और न उगती है.

और देखें

कबूतर इंसान को कैसे बीमार कर रहा है?

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

हींग का पानी पीने के जबरदस्त फायदे

Free में देखना चाहते हैं IPL 2025? ये कंपनी लाई शानदार प्लान

Click Here