भारत की पहली टीचर कौन थी?
Story created by Renu Chouhan
03/10/2025
हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.
Image Credit: Unsplash
आज आपको इस मौके पर बताते हैं भारत की पहली टीचर के बारे में.
Image Credit: Unsplash
भारत की पहली महिला टीचर का नाम है सावित्रीबाई फुले.
Image Credit: X/warriorpoet26
इन्होंने साल 1848 में पुणे में लड़कियों के लिए पहला स्कूल खोला था.
Image Credit: Unsplash
इस दौरान समाज में महिलाओं का पढ़ना अच्छा नहीं माना जाता था.
Image Credit: Unsplash
लेकिन सावित्रीबाई फुले ने अपने पिता के साथ मिलकर लड़कियों और दलित समाज के बच्चों को पढ़ाना शुरू किया.
Image Credit: X/MilapJNU
सावित्रीबाई फुले सिर्फ एक शिक्षिका नहीं थीं बल्कि समाज सुधारक भी थीं.
Image Credit: X/byadavbjp
उन्होंने भारत में महिलाओं की उन्नति और उनके हक के लिए काफी काम किया.
Image Credit: X/dayakamPR
इसीलिए सावित्रीबाई फुले को भारत की पहली महिला शिक्षिका और महिला शिक्षा की जननी कहा जाता है.
Image Credit: X/HistEdSocUK
और देखें
मोहब्बत करो बहुत, लेकिन...जाकिर खान की दिल पिघला देने वाली 10 बातें
मर्दों की तरह शेरवानी और तलवार पहनती थी ये मुगल रानी
सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
Click Here