4 मार्च : 1951 में हुआ था भारत में पहले एशियाई खेलों का आयोजन
Story created by Renu Chouhan
04/3/2025 देश-दुनिया के इतिहास में 4 मार्च की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-
Image Credit : Openart
1788 में कलकत्ता गजट का प्रकाशन शुरू. आज इसे ‘गजट ऑफ गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल' के नाम से जाना जाता है.
Image Credit: Openart
1858 में ब्रिटिश अधिकारी जे पी वॉकर तकरीबन 200 कैदियों को लेकर कलकत्ता से अंडमान और निकोबार के लिए रवाना. इन लोगों में ज्यादातर 1857 के विद्रोह के आरोपी थे.
Image Credit: Unsplash
1879 में लड़कियों को उच्च शिक्षा देने के लिए कलकत्ता में बेथुन कॉलेज की स्थापना. यह ब्रिटेन से बाहर पहला महिला कॉलेज था.
Image Credit: Unsplash
1951 में नयी दिल्ली में पहले एशियाई खेलों का आयोजन.
Image Credit: Unsplash
1961 में भारत के पहले विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत ने सेना के लिए अपनी सेवाएं देनी शुरू की.
Image Credit: X/Rakeshjeeinc
1975 में मूक सिनेमा के बेहतरीन अभिनेता चार्ली चैपलिन को 85 वर्ष की उम्र में नाइट की उपाधि प्रदान की गई. अपने अनूठे हावभाव से कभी चेहरे पर मुस्कान तो कभी आंखों में पानी ला देने वाले ‘सर चार्ल्स' को देर से ही सही, उनकी सशक्त अदाकारी का सम्मान मिला.
Image Credit: Unsplash
1980 में जिम्बाब्वे के राष्ट्रवादी नेता रॉबर्ट मुगाबे ने चुनाव में भारी जीत हासिल की. मुगाबे जिम्बाब्वे के प्रथम अश्वेत प्रधानमंत्री बने.
Image Credit: Unsplash
2024 में शहबाज शरीफ ने दूसरी बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली.
Image Credit: Unsplash
और देखें
1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?
सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे
शरीर में मैग्नीशियम की कमी से होती हैं ये 10 बीमारियां
सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा
Click Here