पिटबुल कुत्ते के बारे में 10 बातें

Story created by Renu Chouhan

22/07/2025

1. पिटबुल कुत्ते सबसे खतरनाक कुत्तों में से होते हैं, इनकी काटने की ताकत बहुत ज्यादा होती है. 

Image Credit: Unsplash

2. पिटबुल कुत्ते सबसे ज्यादा गुस्सैल होते हैं. वो बहुत जल्दी अटैक करते हैं.

Image Credit: Unsplash

3. पिटबुल कुत्तों को अंजान लोग या जानवर नहीं पसंद होते.

Image Credit: Unsplash

4. पिटबुल कुत्ते अगर एक बार गुस्से में आ जाएं तो उन्हें कंट्रोल करना एक आम इंसान के बस की नहीं होती.

Image Credit: Unsplash

5. यूके, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और भारत में भी कई जगहों पर पिटबुल कुत्तों को पालना बैन है.

Image Credit: Unsplash

6. पिटबुल कुत्तों को बच्चों से दूर रखने की सलाह दी जाती है, वो उनके लिए खतरनाक हो सकते हैं.

Image Credit: Unsplash

7. पूरी दुनिया में आधे से ज्यादा कुत्तों के काटने से केस पिटबुल कुत्ते की वजह से ही हैं.

Image Credit: Unsplash

8. पिटबुल कुत्तों को पहली बार कुत्ते पालने वाले नहीं संभाल सकते, क्योंकि पिटबुल काफी आक्रामक होते हैं.

Image Credit: Unsplash

9. पिटबुल नस्ल का पूरा नाम अमेरिकन पिटबुल टैरियर है.

Image Credit: Unsplash

10. कई बीमा कंपनियां पिटबुल कुत्ते पालने वालों को बीमा नहीं देतीं.

Image Credit: Unsplash

और देखें

A.R.Rahman का पूरा नाम जानते हैं आप?

सिर से पैर तक की बीमारियों का इलाज है ये पत्ते, मिलते हैं मुफ्त में

लद्दाख नाम का मतलब क्या है?

चिंपैंजी और गोरिल्ला में अंतर? जानिए कौन है ज्यादा खतनरनाक

Click Here