चिंपैंजी और गोरिल्ला में अंतर? जानिए कौन है ज्यादा खतनरनाक
Story created by Renu Chouhan
17/07/2025
चिंपैंजी और गोरिल्ला दोनों देखने में एक जैसे लगते हैं.
Image Credit: Unsplash
लेकिन फिर भी इनमें कई अंतर होते हैं, आज आपको बताते हैं उन्हीं के बारे में.
Image Credit: Unsplash
Image Credit: Unsplash
1. चिंपैंजी शरीर में हल्के यानी 50 या 60Kg के ही होते हैं. वहीं गोरिल्ला काफी भारी यानी 100 किलो से ज्यादा वजन के होते हैं.
2. चिंपैंजी की लंबाई 3 से 4 फीट होती है. वहीं, गोरिल्ला एक इंसान जितने 5 से 6 फीट के होते हैं.
Image Credit: Unsplash
3. चिंपैंजी का दिमाग काफी तेज़ होता है और वो अटैक करने में भी आगे होते हैं.
Image Credit: Unsplash
4. वहीं, गोरिल्ला काफी समझदार, शांत और कम आक्रामक होते हैं.
Image Credit: Unsplash
5. चिंपैंजी को झुंड में रहना पसंद होता है, लेकिन गोरिल्ला अकेले भी रह सकते हैं.
Image Credit: Unsplash
6. चिंपैंजी फल-पत्तियों के साथ-साथ छोटे-मोटे कीड़ों का मांस भी खा लेते हैं. वहीं, गोरिल्ला पूरी तरह से शाकाहारी होते हैं.
Image Credit: Unsplash
7. चिंपैंजी हल्के होते हैं इसीलिए ज्यादातर समय पेड़ों पर रहते हैं और गोरिल्ला जमीन पर.
Image Credit: Unsplash
8. आपको जानकर हैरानी होगी चिंपैंजी और गोरिल्ला दोनों के ही DNA इंसानों के DNA से बराबर 98 प्रतिशत तक मेल खाते हैं.
Image Credit: Unsplash
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
बार-बार आते हैं चक्कर, तो अपनी जेब में रखें ये चीज़
10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों
चिंपैजी के बारे में मज़ेदार फैक्ट्स
Click Here