मीरकट : सुंरग खोदने में माहिर, बिच्छू का जहर भी बेअसर

Story created by Renu Chouhan

03/07/2025

आपने मीरकट की तस्वीरें पोस्टर या फिर टीवी में खूब देखी होंगी, आज बताते हैं उनके बारे में खास बातें.

Image Credit:  Pixabay

1. मीरकट, दक्षिण अफ्रीका के डेजर्ट में पाए जाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

2. मीरकट हमेशा ग्रुप में नजर आते हैं, ये मंगूस के परिवार से हैं.

3. मीरकट अपने शरीर को सीधे खड़ा कर सकते हैं, खासकर सूरज की रोशनी लेने के लिए.

Image Credit:  Unsplash

4. ग्रुप में खड़े होकर ये सभी की रक्षा करते हैं और खड़े होकर खतरे होने पर आवाज लगाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

5. मीरकट बिल खोदने में मास्टर होते हैं. ये लंबी सुरंग बना सकते हैं.

Image Credit:  Pixabay

6. मीरकट बिच्छू के जहर को सहन कर सकता है, ये डंक भी खुद ही निकाल देते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

7. मीरकट कीड़े-मकौड़े, बिच्छू, छिपकली, छोटे सांप, फल और अंडे खाते हैं.

Image Credit:  Unsplash

8. मीरकट की उम्र 7-8 साल होती है.

Image Credit:  Unsplash

9. मीरकट 'Meerkat Manor' नाम की डॉक्यूमेंट्री से काफी फेमस हुए.

Image Credit:  Unsplash

10. मीरकट के क्यूट वॉलपेपर्स, मीम्स आदि सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहते हैं. 

Image Credit:  Unsplash

और देखें

ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़

किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?

10 काम जिससे घर बैठे महिलाएं कमा सकती हैं लाखों

दिमाग तेज़ कैसे करें?

Click Here