1 सितंबर - पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
Image Credit: Openart
देश-दुनिया के इतिहास में 1 सितंबर की तारीख में दर्ज कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार हैं:-
Image Credit: Openart
1858 में ईस्ट इंडिया कंपनी के निदेशकों की अंतिम बैठक लंदन के ईस्ट इंडिया हाउस में 1 सितंबर को ही आयोजित हुई थी.
Image Credit: Pixabay
1878 में एम्मा एम नट्ट अमेरिका में पहली महिला टेलीफोन ऑपरेटर बनी थीं.
Image Credit: Pixabay
1909 में प्रसिद्ध साहित्यकार और शब्दकोश तैयार करने वाले फ़ादर कामिल बुल्के का जन्म.
Image Credit: Pixabay
1923 में ग्रेट कैंटो भूकंप ने जापान के तोक्यो और योकोहामा शहरों में भारी तबाही मचाई थी.
Image Credit: Pixabay
1942 में रास बिहारी बोस ने इंडियन नेशनल आर्मी की स्थापना की.
Image Credit: Pixabay
1947 में भारतीय मानक समय की शुरूआत 1 सितंबर को ही की गई.
Image Credit: X/IndianOilcl
1964 में इंडियन ऑयल रिफ़ाइनरी और इंडियन ऑयल कम्पनी को विलय करके इंडियन ऑयल कॉपरेशन बनाई गई.
Image Credit: Pixabay
2000 में चीन ने तिब्बत होते हुए नेपाल जाने वाले अपने एकमात्र रास्ते को बंद किया.
Image Credit: X/PrithviOfficial
2020 में भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का दिल्ली में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार 1 सितंबर को ही किया गया था. 31 अगस्त को उनकी मौत हुई थी.
औरदेखें
जब हिटलर ने दिया था मेजर ध्यान चंद को ये ऑफर!
इस तारीख के बाद FREE में अपडेट नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड