22 फरवरी : क्लोनिंग के जरिए भेड़ का जन्म, नाम दिया गया ‘डॉली'

Story created by Renu Chouhan

22/2/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 22 फरवरी की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1556 में मुगल सम्राट नसीरुद्दीन हुमायूं का निधन.

Image Credit:  Openart

1821 में स्‍पेन ने फ्लोरिडा राज्‍य को 50 लाख डॉलर में अमेरिका को सौंप दिया.

Image Credit:  Unsplash

1907 में लंदन में मीटर वाली पहली कैब चलाई गई.

Image Credit:  Unsplash

1996 में हवाला कांड ने भारतीय राजनीति में तूफान ला दिया. जांचकर्ताओं ने हवाला व्यापारी जैन बंधुओं की डायरियों से मिली जानकारी के आधार पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव सरकार के कई सदस्यों को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया.

Image Credit:  Unsplash

1974 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की.

Image Credit:  Unsplash

1935 में अमेरिका ने विमानों के व्हाइट हाउस के ऊपर से उड़ान भरने पर रोक लगाई.

Image Credit:  Unsplash

1997 में क्लोनिंग से भेड़ का जन्म, जिसे डॉली नाम दिया गया.

Image Credit:  Unsplash

2000 में हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार फोटो पहचान पत्र को किसी व्यक्ति की पहचान के लिए जरूरी बनाया गया.

Image Credit:  Unsplash

 2005 में ईरान में जबरदस्त भूकंप, 400 से ज्यादा लोगों की मौत. 2011 में न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 181 लोगों की मौत.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

नागा साधु क्या खाते हैं?

महिलाएं नागा साधु कैसे बनती हैं?

कुंभ, अर्ध कुंभ और महाकुंभ...जानिए क्या है फर्क

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here