Story created by Aishwarya Gupta
26/09/2024 Divorce Reason: दिन पर दिन क्यों बढ़ रहा है तलाक का ट्रेंड
Image Credit: Lexica
आजकल डिवोर्स लेना लोगों के लिए आम बात हो गई है. छोटी-छोटी बातों पर लोग झगड़ा कर अलग होने का फैसला कर लेते हैं.
Image Credit: Lexica
आज के टाइम में सहनशीलता बिलकुल ही खत्म हो चुकी है जिस वजह से पति-पत्नी एक-दूसरे की ज़रा-सी बात को भी बर्दाश्त नहीं कर पाते.
Image Credit: Lexica
छोटी-सी बातें धीरे-धीरे इतनी बड़ी हो जाती हैं कि आखिर में तलाक लेना ही एकमात्र रास्ता नज़र आने लगता है.
Image Credit: Lexica
एक-दूसरे को समय न देना, इज्जत न करना, प्यार की कमी, फीलिंग्स का कम हो जाना, रिलेशन को समय न देना, ये सब डिवोर्स के आम कारण बन चुके हैं.
Image Credit: Lexica
आजकल के कपल्स एक-दूसरे को समझना ही नहीं चाहते. साथ ही वह अपने पार्टनर से ज़्यादा खुद की बातों को ज़्यादा एहमियत देते हैं.
Image Credit: Lexica
लेकिन यह समझना बहुत ज़रूरी है कि आवेश में आकर तलाक लेने के लिए आगे बढ़ जाना तो आसान है लेकिन इसकी प्रक्रिया से गुज़रना बहुत मुश्किल.
Image Credit: Lexica
ठीक इसी तरह जब भी किसी अदालत में तलाक का केस दाखिल किया जाता है तो अक्सर जज की भी पूरी कोशिश यही रहती है कि दोनों पक्ष आपसी सहमति से मामला सुलझा लें.
Image Credit: Lexica
लेकिन चाहे वह जज हो या वकील, उनका काम सिर्फ समझाना है. आखिर में फैसला तो दोनों पक्षों का ही होता है.
और देखें
क्यों रात को 9 बजे से पहले कर लेना चाहिए डिनर? स्टडी में हुआ चौका देने वाला खुलासा
हर जगह क्यों बढ़ रहा है ओपन मैरिज रिलेशनशिप का ट्रेंड? जानें इसका मतलब और प्रभाव
क्या आपका आधार कार्ड कोई मिस यूज़ तो नहीं कर रहा? इस तरह कर लें चेक
ये हैं बुद्धिमान लोगों की हेल्दी आदतें, इन आदतों से वह हर किसी को छोड़ देते हैं पीछे
Click Here