Story Created By: Aishwarya Gupta
दिल्ली के डॉक्टरों ने
कमाल कर पेंटर को दिए नए हाथ, पहली बार हुआ हाथों का सफल ट्रांसप्लांट
दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने एक अनोखा कारनामा किया है. जिसे देख हर कोई खुश हो रहा है.
Image Credit: Pexels
इस अस्पताल में दिल्ली का पहला सफल हैंड ट्रांसप्लांट किया गया है. इसे मेडिकल की दुनिया में एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है.
Image Credit: Pexels
सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने 45 वर्षीय राजकुमार के दोनों हाथों का प्रत्यारोपण कर उसे नई जिंदगी दी है.
Image Credit: NDTV
2020 में एक ट्रेन हादसे में व्यक्ति ने दोनों हाथ खो दिए थे. एक वंचित पृष्ठभूमि से आने के कारण, उसके पास जीवन में कोई उम्मीद नहीं बची थी.
Image Credit: NDTV
दरअसल, मीना मेहता, जो दक्षिण दिल्ली के एक प्रमुख स्कूल की पूर्व प्रशासनिक प्रमुख जिन्हें ब्रेन-डेड घोषित कर दिया गया था.
Image Credit: Pexels
मीना मेहता ने अपनी मौत के बाद अपने ओर्गन्स को डोनेट करने की शपथ ली थी. इस वजह से उनकी किडनी, लिवर और कोर्निया ने तीन अन्य लोगों की जिंदगियां बचाई है.
Image Credit: Pexels
वहीं उनके हाथों ने पेंटर के सपनों को फिर से हवा दी है, जो अपने हाथ खो जाने की वजह से असहाय महसूस करने लगा था.
Image Credit: NDTV
इस सर्जरी को करने में 12 से अधिक घंटो का समय लगा, जिसमें आर्टरी, मसल, टेंडन और नर्व को डोनर और पीड़ित के हाथ में जोड़ा गया.
Image Credit: Pexels
और
देखें
कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की रोमांटिक वायरल तस्वीर को देख हैरान हुए फैंस
पहले थी बैकग्राउंड डांसर, अब हैं टीवी की फैशन दीवा, पहचाना इन्हें?
एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं 'बिग बॉस 17' फेम अभिषेक-आयशा? शेयर की मस्ती भरी वीडियो
ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश
Click Here