ये हैं भारत की सबसे अमीर महिलाएं, नेट वर्थ जान उड़ जाएंगे आपके होश

Story Created By: Shikha Sharma

ओपी जिंदल समूह की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल इस लिस्‍ट में टॉप पर हैं. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, इनकी नेट वर्थ $29.1 बिलियन है.

Image: FB/Savitrijindal.hisar

टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष दिवंगत साइरस मिस्त्री की पत्नी रोहिका साइरस मिस्त्री की नेट वर्थ $8.7 बिलियन है.

Image: X@hemant_smile

राकेश झुनझुनवाला की पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति $8.0 बिलियन है.

Image Credit: ANI

हैवेल्स को देख रहीं विनोद गुप्ता भारत की चौथी सबसे अमीर महिला हैं. फोर्ब्स इंडिया के मुताबिक, इनकी कुल संपत्ति $4.2 बिलियन है.

Image Credit: X/_bharatibeti

गोदरेज की सदस्य स्मिता कृष्णा-गोदरेज के पास परिवार की संपत्ति में 20pc हिस्सेदारी है. फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, इनकी नेट वर्थ $3.3 बिलियन है. 

Image Credit: X/@IndustrialAngl

USV की चैयरमैन लीना तिवारी इस लिस्‍ट में छठे नम्‍बर पर हैं. फोर्ब्स इंडिया की मानें तो इनकी नेट वर्थ $3.3 बिलियन है. 

Image Credit: NDTV

फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, नायका की संस्थापक फाल्गुनी नायर की नेट वर्थ $3.0 बिलियन बताई जा रही है.

Image Credit: LinkedIn

थर्मैक्स प्रमुख अनु आगा की कुल सपंति $2.8 बिलियन बताई जा रही है.

Image Credit: Themax

बायोकॉन की फाउंडर किरण मजूमदार शॉ की कुल सपंति $2.5 बिलियन बताई गई है.

Image Credit: LinkedIn

और देखें

टीवी सीरियल अनुपमा में आने वाले हैं ये धमाकेदार ट्विस्ट

ये कैसा शौक! -25 डिग्री टेम्परेचर के बीच कपल ने की वेडिंग

जानिए कौन थी भविष्‍यवक्‍ता बाबा वांगा

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here