बरसातें स्टार कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी की रोमांटिक वायरल तस्वीर को देख
हैरान हुए फैंस

Story Created By: Aishwarya Gupta

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम शिवांगी जोशी घर-घर में नायरा के नाम से जानी जाती हैं.

Instagram/@shivangijoshi18

शिवांगी जोशी अपने शो के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रही हैं. 

Instagram/@shivangijoshi18

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद एक्ट्रेस टीवी सीरियल 'बरसातें: मौसम प्यार का' में एक्टर कुशांल टंडन संग नजर आ रही थीं.

Instagram/@shivangijoshi18

सीरियल बरसातें में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन की जोड़ी को काफी पसंद किया गया. दोनों ने चंद दिनों के अंदर ही फैंस के बीच अपनी खास जगह बना ली थी. 

Instagram/@shivangijoshi18

साथ ही शिवांगी और कुशाल एकता कपूर का शो करते-करते काफी अच्छे दोस्त बन चुके हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके डेटिंग की खबरें तेज हो गयी हैं. 

Instagram/@therealkushaltandon

इन्हीं अफवाहों के बीच शिवांगी और कुशाल की एक रोमांटिक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है. जो इंटरनेट पर तहलका मचा रही है. 

Instagram/@shivangijoshi18

इस तस्वीर को इंस्टाग्राम पर कुशाल टंडन ने शेयर किया है, जिसमें शिवांगी कुशाल संग पहाड़ियों पर मस्ती करती और रोमांटिक अंदाज़ में दिख रही हैं. 

Instagram/@therealkushaltandon

कुशाल ने शिवांगी के कंधे पर हाथ रखा हुआ है. इस वायरल तस्वीर को देख फैंस ये मान बैठे हैं कि जरूर दोनों के बीच कुछ पक रहा है. 

Instagram/@shivangijoshi18

और देखें

एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं 'बिग बॉस 17' फेम अभिषेक-आयशा? शेयर की मस्ती भरी वीडियो

कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम... जानें टीवी सितारों के प्रोफेशन

पहले थी बैकग्राउंड डांसर, अब हैं टीवी की फैशन दीवा, पहचाना इन्‍हें?

जानें आपके राज्‍य में क्‍या है गोल्‍ड का रेट

Click Here