@Instagram/saanandverma 
Story created by Shikha Sharma

बैकग्राउंड डांसर से टीवी की दुनिया में कदम रखने वाली इस एक्‍ट्रेस को पहचानते हैं क्‍या?

टीवी की दुनिया में कई सितारें ऐसे हैं, जिन्‍होनें अपनी कड़ी मेहनत के दम पर अपनी पहचान बनाई है.

Instagram/@imouniroy

इन्‍हीं में से एक एक्‍ट्रेस हैं मौनी रॉय, जिनका करियर एक बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरू हुआ था.

Instagram/@imouniroy

लेकिन एकता कपूर के एक शो ने मौनी की लाइफ बदल दी. ये शो था 'क्‍योंकि सास भी कभी बहू थी'

Instagram/@imouniroy

मौनी का जन्‍म 28 सितंबर 1985 को कूचबिहार, पश्चिम बंगाल में हुआ था. 

Instagram/@imouniroy

मौनी ने दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी से मास कम्युनिकेशन किया हुआ है.

Instagram/@imouniroy

मौनी को सबसे पहले अभिषेक बच्चन और भूमिका चावला की फिल्म 'रन' के एक गाने में बतौर बैकग्राउंड डांसर देखा गया था. 

Instagram/@imouniroy

इसके बाद मौनी ने फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' में कृष्णा तुलसी बन अपनी अलग पहचान बनाई. 

Instagram/@imouniroy

मौनी रॉय सीरियल 'देवों के देव महादेव' में भी नजर आ चुकी है.

Instagram/@imouniroy

लेकिन एकता के शो 'नागिन' में मौनी के ग्‍लैमरस अंदाज ने फैंस का दिल जीत लिया. 

Instagram/@imouniroy

मौनी रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्‍टारर 'ब्रह्मास्त्र' में विलेन के रोल में नजर आई थीं. 

Instagram/@imouniroy

और देखें

कोई था टैरो कार्ड रीडर, किसी ने किया कॉल सेंटर में काम

click here