1 नंबर की 'धोखेबाज' होती है ये तितली

Story created by Renu Chouhan

10/05/2025

तितलियों का ख्याल आते ही सुंदर-सुंदर फूल और हरियाली दिमाग में आने लगती हैं.

Image Credit:  Unsplash

लेकिन इससे ज्यादा कुछ तितलियों के बारे में हमें मालूम नहीं होता.

Image Credit:  Unsplash

Image Credit:  Unsplash

चलिए आज आपको बताते हैं एक 'धोखेबाज' तितली के बारे में.

धोखेबाज इसीलिए, क्योंकि ये आपको पहली बार में देखने पर तितली लगेगी ही नहीं.

Image Credit:  Unsplash

और यही इस तितली की खासियत होती है.

Image Credit:  Unsplash

इस तितली का नाम है डेड लीफ बटरफ्लाई.

Image Credit:  Unsplash

नाम से ही क्लीयर है कि ये डेड पत्ते जैसी लगती है और जब डेड यानी रूखे-सूखे पत्तों पर बैठती है तो उसी जैसी रंग बदल लेती है.

Image Credit:  Unsplash

यकीन नहीं तो इस तस्वीर को ही देख लीजिए.

Image Credit:  Unsplash

ऐसा वो खतरे के समय ही करती है, बाकी समय में वो अपने असल खूबसूरत रंगों में रहती है.

Image Credit:  Unsplash

क्योंकि अंदर से ये तितली बेहद सुंदर और रंगीन होती है. नीले, नारंगी और काले रंगों से सजी हुई.

Image Credit:  Unsplash

और देखें

गाय vs भैंस का दूध : जानिए किसमें है ज्यादा प्रोटीन और कैल्शियम

घर से छिपकली भगाने के 7 आसान तरीके

गोंद कतीरे का पानी गर्मियों के मौसम में क्यों पीना चाहिए?

मिट्टी नहीं पानी में तेज़ी से उगते हैं ये 5 पौधे

Click Here