6 ऐसे खिलाड़ी, जिनकी क्रिकेट मैदान पर हुई मौत; गेंद थी वजह

Story created by Renu Chouhan

27/11/2024

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज फिल ह्यूज की 27 नवंबर 2024 के दिन मैच के दौरान सिर पर गेंद लगने से मौत हो गई थी.

Image Credit : X/ICC

लेकिन क्या आप जानते हैं कि वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी नहीं थे, जिनकी क्रिकेट खेलते हुए गेंद की वजह से मौत हुई!

Image Credit: Unsplash

यहां जानिए ऐसे 6 खिलाड़ियों के बारे में, जो बीच मैदान में ही बॉल लगने की वजह से अपनी जान गवां बैठे.

Image Credit: Unsplash

1. फिलिप ह्यूज - 27 नवंबर 2014 के दिन सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में मैच के दौरान बल्लेबाजी करते हुए उनके सिर में गेंद लगी, और वहीं उनकी मौत हो गई.

Image Credit: X/ICC

2. रमन लांबा - साल 1998 में बांग्लादेश के ढाका में एक मैच के दौरान बल्लेबाज की गेंद सीधे फील्डिंग कर रहे रमन लांबा के माथे पर लगी और उनका निधन हो गया.

Image Credit: X/ilango_pon

3. जुल्फिकार भट्टी - 20 दिसंबर, 2013 को एक लोकल मैच के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर जुल्फिकार भट्टी की छाती पर गेंद लगी, हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही उनका निधन हो गया.

Image Credit: X/TheRealPCB

4. इयान फोले - 30 अगस्त 1993 के दिन इंग्लैंड के ऑलराउंडर क्रिकेटर इयान फोले को बल्लेवाजी के दौरान आंख के नीचे गेंद लगी, लेकिन हॉस्पिटल में उनकी मौत हो गई.

Image Credit: X/wlcs_uk

5. अब्दुल अजीज -  1958-59 के दौरान पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल अजीज के सीने पर गेंद लगी और मैदान में ही धड़कने रुकने से उनकी मौत हो गई. इस वक्त उनकी उम्र सिर्फ 17 साल थी.

Image Credit: Unsplash

6. डायरन रैंडेल - 27 अक्टूबर 2013 को बैटिंग के दौरान साउथ अफ्रीका के क्रिकेटर डायरन के सिर पर गेंद लगी और वहीं उनकी मौत तो हई.

Image Credit: X/the_memorypage

और देखें

अंतरिक्ष में इंसान से पहले पहुंचने वाले कुत्ते की कहानी

1 महीने मेथी का पानी पीने से क्या होता है?

कौन है 13 साल का वैभव सूर्यवंशी? जो IPL में 1.10 करोड़ में बिका

महाराष्ट्र के 6 सबसे अमीर MLA, 1 की संपत्ति 3 हज़ार करोड़ से भी ज्यादा

Click Here