8 संकेत जो बताते हैं पत्नी कर रही है आपको कंट्रोल
                            
            
                            
                            
            
                            Story created by Renu Chouhan
                            
            
                            28/1/2025
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            अक्सर देखा जाता है कि दोनों पार्टनर्स में से 1 कंट्रोलिंग नेचर का होता ही है, या फिर होना ही पड़ता है. आज आपको बताते हैं ऐसे 8 साइन्स या संकेत, जिनसे आप समझ सकते हैं कि आपकी पत्नी कंट्रोलिंग नेचर की हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            1. आपको और पत्नी दोनों को मालूम है कि आप सही हैं, तब भी झगड़े के दौरान विक्टिम कार्ड प्ले करना और आपको बुरा महसूस कराना.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            2. पत्नी अपनी गलती कभी नहीं मानती और गुस्सा करके या फिर बातों में उलझाकर टॉपिक ही बदल देती है. 
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            3. वो अपने आपको हमेशा हर किसी से आगे और बड़ा होने का दिखावा करती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            4. उसे नहीं पसंद कि आप अपने दोस्त या परिवार के साथ वक्त बिताएं, और हमेशा उसी के साथ रहे या सुनें.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            5. खासकर अपनी महिला दोस्त से बिल्कुल बात न करें, जबकि वो अपने पुरुष दोस्तों से बात करती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            6.  वो आपको आपकी पसंद की चीज़ें करने से हमेशा रोक-टोक करती हैं, या आपको नीचा महसूस कराती हैं.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            7. कंट्रोलिंग पत्नी हमेशा आपके काम और हरकतों पर नजर रखती है.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            8. कंट्रोलिंग पत्नी की सबसे बड़ी निशानी यही है कि चाहे कुछ भी हो जाए सिर्फ वो सही है और आप हमेशा गलत.
                            
            
                            
                            
            
                            Image Credit:  Unsplash
                            
          
         
                                   
                                         
      
      
      
      
      
      
         
         
            
         
         
         
            
            
                            और देखें
                            
            
                            
                            
            
                            नागा साधु क्या खाते हैं?
                            
            
                            
                            
            
                            इस हल्दी फेस पैक के आगे फेल हैं महंगी क्रीम
                            
            
                            
                            
            
                            सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
                            
            
                            
                            
            
                            दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
            
                            
                            
          
         
                                   
                                         Click Here