Image credit: PTI

कहीं कांप रहे हैं हाथ, कहीं बढ़ रही ठिठुरन, गिर रहा पारा... जानें अपने राज्‍य का हाल

राजधानी दिल्ली समेत NCR में आज सीज़न का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक आया नगर स्टेशन पर तापमान क़रीब 5 डिग्री पर पहुंच गया. 

Video credit: ANI

वहीं, कोहरे के कारण कई इलाकों में विजिबिलिटी कम दर्ज की गई. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Video credit: ANI

चंडीगढ़ और पंजाब में भी सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है और लोग घरों में क़ैद होने पर मजबूर हैं. कोहरे के चलते लोगों की मुश्किलें और ज़्यादा बढ़ गई हैं.

Video credit: ANI

जयपुर में ठंड से ठिठुरन बढ़ी हुई है. जयपुर में भी घना कोहरा छाया हुआ है. आम जनजीवन पर असर, घरों से कम लोग ही बाहर निकल रहे हैं.

Video credit: ANI

भोपाल पर कोहरे की घनी चादर छाई हुई है, जिससे सामान्य कामकाज पर असर पड़ रहा है. लोग ठंड के चलते घरों में ही बंद हो गए हैं.

Video credit: ANI

कश्मीर में न्यूनतम तापमान के कई डिग्री नीचे गिर जाने के बाद भी मौसम शुष्क बना हुआ है. मौसम शुष्क रहने के कारण रात में ठंड बढ़ गई है जबकि दिन औसतन तापमान की तुलना में गर्म हैं.

Video credit: ANI

कानपुर में शीतलहर और कोहरा जारी है. ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं.

Video credit: ANI

और देखें

राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, कुछ ऐसा होगा अयोध्‍या को टूरिस्‍ट सेंटर, म्‍यूजियम

Maldives row: भारत के साथ आया इजरायल

गणतंत्र दिवस: दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर करेगी मार्च

iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान

Click Here