Maldives row: भारत के साथ आया इजरायल, शेयर की लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्‍वीरें, कहा...

Image credit:: X/@IsraelinIndia

मालदीव विवाद के बीच इज़रायल भारत के समर्थन में आ गया है. भारत में इज़रायल के दूतावास ने लक्षद्वीप की ख़ूबसूरत तस्वीरें जारी कर कहा...

Image credit:: X/@IsraelinIndia

'हम भारत सरकार के आग्रह पर पानी का खारापन कम करने के कार्यक्रम के लिए पिछले साल लक्षद्वीप गए थे'

Image credit:: X/@IsraelinIndia

'इस योजना पर हम कल से ही काम शुरू करने को तैयार हैं'

Image credit:: X/@IsraelinIndia

'लक्षद्वीप के मनमोहक ख़ूबसूरती को दिखाने वाली कुछ तस्वीरें उन लोगों के लिए हैं'

Image credit:: X/@IsraelinIndia

'जो अभी तक लक्षद्वीप में पानी के अंदर की निर्मल ख़ूबसूरती को नहीं देख पाए हैं'

Image credit:: X/@IsraelinIndia

इससे पहले कल पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणियों के बाद मालदीव के तीन मंत्रियों को सस्‍पेंड कर दिया गया था. 

X/@narendramodi

इस बीच भारत में इस टिप्पणी को लेकर इतनी नाराज़गी जताई जा रही है कि लोग मालदीव जाने का कार्यक्रम रद्द कर रहे हैं.

Image credit: Unsplash

हालांकि कितने भारतीयों ने अब तक टिकट रद्द कराए हैं, इसका कोई अधिकारिक आंकड़ा नहीं है.

Image credit: Unsplash

वहीं भारत में इन विवादित बयानों के बाद सोशल मीडिया पर हैशटैग BoycottMaldives ट्रेंड होने लगा. 

Image credit: ANI

iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान

Click Here