राम मंदिर में लगा पहला सोने का दरवाजा, कुछ ऐसा होगा अयोध्‍या को टूरिस्‍ट सेंटर, म्‍यूजियम 

Image credit: ANI

मंदिर में इस तरह के कुल 13 दरवाजे लगने हैं. यह दरवाजा करीब 12 फीट ऊंचा और 8 फीट चौड़ा है. आने वाले 3 दिनों में 13 और दरवाजे लगा दिए जाएंगे. 

Image credit: ANI

ये दरवाजे गर्भगृह की ऊपरी मंजिल पर लगाए जा रहे हैं. राम मंदिर में कुल 46 दरवाजे लगाए जाएंगे, जिनमें से 42 पर 100 किलो सोने का लेप लगाया जाएगा.

Image credit: ANI

अयोध्या मास्टर प्लान के अनुसार सरयू नदी पर घाटों को कुछ इस अंदाज में तैयार‍ किया जाएगा.

Image credit: PTI

अयोध्या में म्यूजियम का नजारा इसी तरह का होगा.

Image credit: PTI

मास्टर प्लान के अनुसार अयोध्या में टूरिस्‍ट सेंटर भी बनाया जाएगा. जो कुछ इसी तरह का नजर आएगा.

Image credit: PTI

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे. 

Image credit: Unsplash

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ये आदेश जारी किए हैं कि उत्तर प्रदेश में इस दिन शराब की बिक्री नहीं होगी. 

Image credit: Unsplash

वहीं इस बीच, झारखंड के धनबाद की रहने वाली 85 साल की सरस्वती देवी 30 साल बाद 22 जनवरी को अपना मौन व्रत तोड़ेंगी. उन्होंने प्रण लिया था कि, जब राम मंदिर का उद्घाटन होगा, तभी वह अपना मौन व्रत तोड़ेंगी.

Image credit: PTI

और देखें

Maldives row: भारत के साथ आया इजरायल, शेयर की लक्षद्वीप की खूबसूरत तस्‍वीरें, कहा...

PRANK पर महिला को आया गुस्‍सा, उड़ेल दिया उबलता हुआ पानी...Video

iPhone में है दम! 16,000 फीट ऊंचाई से गिरने के बाद भी नहीं हुआ फोन को कोई नुकसान

इस तरह नासा के पहले रोबोटिक लूनर रोवर VIPER के साथ चंद्रमा पर भेजें अपना नाम

Click Here