@Instagram/saanandverma
Image Credit: PTI
गणतंत्र दिवस: दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर करेगी मार्च
लैंगिक समानता और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए, 26 जनवरी को 75वें गणतंत्र दिवस परेड के दौरान कर्तव्य पथ पर दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ी मार्च करते दिखेगी.
Image Credit: PTI
अधिकारियों ने बताया कि बल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब मार्चिंग दस्ते में केवल महिला कर्मी शामिल होंगी, उन्होंने कहा कि इस वर्ष 80 प्रतिशत प्रतिभागी पूर्वोत्तर राज्यों से हैं.
Image Credit: PTI
एक अधिकारी ने कहा कि एक महिला आईपीएस अधिकारी, श्वेता के सुगथन, बल की 194 महिला हेड कांस्टेबलों की मार्चिंग टुकड़ी का नेतृत्व करेंगी. प्रतिभागी प्रतिदिन कर्तव्य पथ पर अभ्यास कर रहे हैं.
Image Credit: PTI
विशेष पुलिस आयुक्त रॉबिन हिबू के अनुसार, सभी प्रतिभागी पहली बार परेड में भाग ले रहे हैं और "बहुत उत्साहित" हैं.
Image Credit: PTI
रॉबिन हिबू ने कहा कि दिल्ली पुलिस ने इस साल अपनी उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ी है क्योंकि महिला पाइप बैंड का नेतृत्व एक महिला अधिकारी - कांस्टेबल रुयांगुनुओ केन्से करेंगी.
Image Credit: PTI
उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस परेड में 135 हेड कांस्टेबलों वाला यह बैंड "दिल्ली पुलिस गाना" बजाएगा.
Image Credit: ANI
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि परेड के दौरान सभी महिलाओं की मार्चिंग टुकड़ी "निश्चित रूप से आकर्षण का केंद्र होगी".
Image Credit: PTI
पिछले साल, एक महिला समर्पित पाइप बैंड को परेड में शामिल किया गया था, लेकिन इसका नेतृत्व एक पुरुष निरीक्षक, राजेंद्र सिंह ने किया था.
Image Credit: PTI
इस रेलवे स्टेशन पर भीड़ देख हैरान रहे जाएंगे आप, ट्रेन में खिड़कियों से घुस रही महिलाएं, देखें वायरल वीडियो
click here
Twitter@Cow__Momma