23 मई का इतिहास : चीन ने तिब्बत पर कब्जा किया

Story created by Renu Chouhan

23/05/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 23 मई की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1848 में अमेरिका के राइट बंधुओं से भी पहले ग्लाइडर बनाकर इंसान को पहली बार उड़ना सिखाने वाले ओटो लिलिएंथल का जन्म.

Image Credit: Unsplash

1919 में जयपुर राजघराने की राजमाता महारानी गायत्री देवी का जन्म.

Image Credit:X /BasuAshis

1951 में चीन ने एक स्वायत्त क्षेत्र के रूप में तिब्बत पर कब्जा कर लिया.

Image Credit: Unsplash

1977 में चरमपंथियों ने उत्तरी हालैंड के एक प्राथमिक स्कूल और एक ट्रेन में घुसकर कई लोगों को बंधक बना लिया. कमांडो कार्रवाई के जरिए इस संकट को सुलझाने में बीस दिन का समय लगा.

Image Credit: Unsplash

1994 में सऊदी अरब में भगदड़ में 270 तीर्थयात्रियों की मौत.

Image Credit: Unsplash

2004 में बांग्लादेश में तूफान के कारण मेघना नदी में नाव पलटने से 250 डूबे.

Image Credit: Unsplash

2008 में भारत ने सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल ‘पृथ्वी-2' का सफल परीक्षण किया.

Image Credit: Unsplash

2009 में भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे दक्षिण कोरिया के पूर्व राष्ट्रपति 'रोह मू ह्यून' ने अपने घर के नजदीक पहाड़ियों से छलांग लगाकर आत्महत्या की.

Image Credit: Unsplash

2010 में उच्चतम न्यायालय ने बिना विवाह किये महिला और पुरुष के एक साथ रहने को अपराध की श्रेणी से बाहर किया.

Image Credit: Unsplash

2021 में चीन में खराब मौसम के कारण मैराथन में भाग लेने वाले 21 लोगों की मौत.

Image Credit: Unsplash

2024 में नेपाली मूल की महिला पर्वतरोही ने सबसे कम समय में एवरेस्ट पर चढ़ने का रिकॉर्ड बनाया.

Image Credit: Unsplash

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

सुबह पढ़ लें ये गौतम बुद्ध की कही ये 10 बातें, पूरा दिन रहेगा अच्छा

Click Here