छत्रपति शिवाजी महाराज से जुड़ी 10 बातें
Story created by Renu Chouhan
19/2/2025 भारत के वीर योद्धाओं की जब बात होगी तो उनमें एक छत्रपति शिवाजी महाराज का नाम होगा. आज यहां उनकी जयंती पर जानिए उनसे जुड़ी 10 खास बातें.
Image Credit: MetaAI
19 फरवरी 1630 के दिन उनका जन्म पुणे के शिवनेरी दुर्ग में हुआ. उनका असली नाम शिवाजी भोसले था. उन्होंने ही मराठा साम्राज्य की स्थापनी की.
Image Credit: MetaAI
उनके पिता शाहजीराजे भोसले, उस दौरान बीजापुर के सुल्तान या आदिलशाह के दरबार में सेनापति थे.
Image Credit: MetaAI
Image Credit: MetaAI
शाहजीराजे भोसले और उनकी पत्नी जीजाबाई की 8 संतानें थीं, 6 बेटियां और 2 बेटे, इन्हीं में से एक थे शिवाजी महाराज.
शिवाजी महाराज की देखरेख दादोजी कोंडदेव ने की. इन्होंने ही शिवाजी महाराज को युद्ध कला, घुड़सवारी और राजनीति के बारे में बहुत कुछ सिखाया.
Image Credit: MetaAI
धीरे-धीरे शिवाजी महाराज के साम्राज्य के तहत करीब 40 किले आ गए. शिवाजी की बढ़ती ताकत देख बीजापुर के सुल्तान आदिलशाह ने अफजल खान के जरिए शिवाजी को मारने की योजना बनाई लेकिन असफल रहे.
Image Credit: MetaAI
फिर आदिलशाह ने मुगल शासक औरंगजेब से शिवाजी को मारने की योजना बनाई, 3 साल चले लंबे युद्ध के बाद शिवाजी महाराज की जीत हुई.
Image Credit: MetaAI
मुगल शासक औरंगजेब और शिवाजी महाराज के बीच सालों तक युद्ध चला, इस बीच शिवाजी ने कई किले गवाएं, लेकिन एक बार फिर अपने सभी किले जीते.
Image Credit: MetaAI
बता दें, शिवाजी महाराज के पास 300 किले और करीब 1 लाख सैनिकों की विशाल फौज थी और वह अपनी सेना का बेहद ख्याल रखते थे.
Image Credit: MetaAI
सिर्फ 50 साल की उम्र में उन्होंने मराठा साम्राज्य के बाहर भी अपने राज्य की स्थापना की, लेकिन कुछ दिनों बाद ही 3 अप्रैल, 1680 के दिन उनका निधन हो गया.
Image Credit: MetaAI
और देखें
ये वेट लॉस चाय अगर पी ली, तो XL से M हो जाएगा साइज़
किन लोगों को हार्ट अटैक का खतरा ज्यादा होता है?
प्रमोशन पाने का मंत्र क्या है?
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर में होती हैं ये 6 चीज़ें
Click Here