Story created by Renu Chouhan
चाणक्य ने बताया इंसान के विनाश का संकेत!
Image Credit: Unsplash
जब इंसान का बुरा समय आने वाला होता है तो उसे पहले से ही इसका आभास होने लग जाता है.
Image Credit: Unsplash
जैसे उसके साथ अच्छी घटनाएं न होना या फिर अच्छा महसूस न करना.
Image Credit: Unsplash
आचार्य चाणक्य ने भी अपनी नीति में ऐसे ही एक संकेत के बारे में बताया है.
Image Credit: Unsplash
उन्होंने अपनी नीति में लिखा "उपस्थितविनाश: पथ्यवाक्यं न शृणोति".
Image Credit: Unsplash
इस अर्थ चाणक्य ने बताया कि जिसका विनाश निकट होता है वह अपने हित की बात नहीं सुनता.
Image Credit: Unsplash
जब मनुष्य के दुर्दिन आते हैं तो वह अपना भला चाहनेवाले की बात की ओर भी ध्यान नहीं देता.
Image Credit: Unsplash
कहा भी गया है कि मनुष्य के विनाश से पूर्व उसकी बुद्धि भ्रष्ट हो जाती है. 'विनाशकाले विपरीत बुद्धि'.
Image Credit: Unsplash
इसीलिए आपकी लाइफ कभी भी ऐसी स्थिति हो तो शांत रहने की कोशिश करें.
Image Credit: Unsplash
क्योंकि कुछ खराब करने से बेहतर है कुछ न करके सिचुएशन को संभाल लेना.
और देखें
मूर्ख लोगों से कैसे बात करनी चाहिए?
इन 7 परेशानियां का इलाज है 1 इलायची
कैसे बेटे से घर स्वर्ग बन जाता है?
इस सवाल का जवाब देकर प्रियंका चोपड़ा जीती थीं मिस वर्ल्ड का खिताब
Click Here