Story created by Renu Chouhan
चाणक्य ने बताई बुरे व्यक्ति की 5 निशानियां
Image Credit: Unsplash
आपने अक्सर बड़े-बूढों के मुंह से स्वर्ग और नरक की बातें सुनी होंगी.
Image Credit: Openart
वहीं, चाणक्य ने भी अपनी नीति में स्वर्ग और नरक की बात कही है.
Image Credit: Openart
अब स्वर्ग से आया व्यक्ति हर तरफ से अच्छा ही होगा, लेकिन नरक से आने वाले की क्या निशानियां है आइए जानते हैं.
Image Credit: Openart
चाणक्य नीति में एक श्लोक है 'अत्यन्तकोप: कटुका च वाणी दरिद्रता च स्वजनेषु वैरम्। नीचप्रसंग: कुलहीनसेवा चिह्नानि देहे नरकस्थितानाम्।।'
Image Credit: Unsplash
इसका अर्थ चाणक्य ने लिखा कि नरक में रहने वाले जब देह धारण कर इस संसार में आते हैं तो उनका व्यवहार कुछ ऐसा होता है जैसे...
Image Credit: Unsplash
वे मधुरभाषी होने के बजाय काफी गुस्से वाले होते हैं. कड़वी बात कहते हैं. वे निर्धन यानी गरीब होते हैं.
Image Credit: Unsplash
ऐसे लोग अपनी परिवारजनों तथा मित्रों से द्वेष-भाव रखते हैं. उनकी संगति अच्छी नहीं होती.
Image Credit: Unsplash
यानी अच्छी बात न करना, गुस्से में रहना, अपनों से खराब व्यवहार करना, खराब संगति और ऐसे लोगों के पास धन नहीं होता.
Image Credit: Unsplash
चाणक्य के मुताबिक ऐसी बातें नरक से आए लोगों में होती हैं.
और देखें
गंगाजल कभी खराब क्यों नहीं होता?
विदेशी टूरिस्ट के बीच बहुत पॉपुलर हैं बिहार की ये 5 जगहें
दुनिया के 7 अजीबो-गरीब सांप, देखते ही घूम जाएगा दिमाग
भारत की सबसे साफ नदी, मानो हवा में तैरती हो नाव
Click Here