आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?
Story created by Renu Chouhan
29/1/2025
1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 बजट पेश करने वाली हैं.
Image Credit: IANS
इस बजट में टैक्स से जुड़े बड़े बदलावों के बारे में वित्त मंत्री बताएंगी और साल 2026 के वित्तीय वर्ष तक भारत और भारतीयों के लिए क्या-क्या किया जाएगा, इस पर बताया जाएगा.
Image Credit: pib.gov.in
जैसे इस साल बजट में टैक्स पेयर्स के लिए उम्मीद का जा रही है कि 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स-फ्री किया जाएगा.
Image Credit: pib.gov.in
इसके अलावा 15 से 20 लाख सालाना सैलरी पाने वालों के लिए 25% टैक्स स्लैब पेश किया जा सकता है.
Image Credit: pib.gov.in
आम इंसान यानी महीने की सैलरी पर अपना घर चलाने वालों के लिए बजट में टैक्स से जुड़ी खबर सबसे खास होती है.
Image Credit: Unsplash
इसके अलावा इस साल भारत के विकास में किन-किन योजनाओं में कितने पैसे लगाए जाएंगे आदि के बारे में बताया जाएगा.
Image Credit: pib.gov.in
और आसान भाषा में समझा जाए तो यह बजट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले एक वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के रेवेन्यू और खर्च का ब्यौरा होता है. यानी सरकार का पूरा बहीखाता.
Image Credit: pib.gov.in
वहीं, 1 फरवरी को बजट पेश होने से एक दिन पहले 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है.
Image Credit: pib.gov.in
इस सर्वे में बताया जाता है कि पिछले बजट में पेश की गई योजनाओं और डेवलेपमेंट्स क्या-क्या हुए, क्या रुकावटें आई या फिर सफलता मिली आदि पर रिपोर्ट पेश की जाती है.
Image Credit: Unsplash
बता दें, हर साल की ही तरह इस बार भी बजट 2025 वित्त मंत्री ही पेश करेंगी, जो कि निर्मला सीतारमण हैं.