munawar-ywkoonwxal.jpg

आसान भाषा में समझिए 1 फरवरी को पेश होने वाला बजट आखिर है क्या?

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Story created by Renu Chouhan

29/1/2025
munawar-eajbbguras.jpg

1 फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण साल 2025-26 बजट पेश करने वाली हैं.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit:  IANS

munawar-eajbbguras.jpg

इस बजट में टैक्स से जुड़े बड़े बदलावों के बारे में वित्त मंत्री बताएंगी और साल 2026 के वित्तीय वर्ष तक भारत और भारतीयों के लिए क्या-क्या किया जाएगा, इस पर बताया जाएगा.

black logo-ms-btwcdoxylp.png

Image Credit:  pib.gov.in

munawar-eajbbguras.jpg

जैसे इस साल बजट में टैक्स पेयर्स के लिए उम्मीद का जा रही है कि 10 लाख रुपये तक की सालाना इनकम को टैक्स-फ्री किया जाएगा.

Image Credit:  pib.gov.in

इसके अलावा 15 से 20 लाख सालाना सैलरी पाने वालों के लिए 25% टैक्स स्लैब पेश किया जा सकता है.

Image Credit:  pib.gov.in

आम इंसान यानी महीने की सैलरी पर अपना घर चलाने वालों के लिए बजट में टैक्स से जुड़ी खबर सबसे खास होती है.

Image Credit:  Unsplash

इसके अलावा इस साल भारत के विकास में किन-किन योजनाओं में कितने पैसे लगाए जाएंगे आदि के बारे में बताया जाएगा.

Image Credit:  pib.gov.in

और आसान भाषा में समझा जाए तो यह बजट 1 अप्रैल से 31 मार्च तक चलने वाले एक वित्तीय वर्ष के लिए सरकार के रेवेन्यू और खर्च का ब्यौरा होता है. यानी सरकार का पूरा बहीखाता.

Image Credit:  pib.gov.in

वहीं, 1 फरवरी को बजट पेश होने से एक दिन पहले 31 जनवरी को इकोनॉमिक सर्वे पेश किया जाता है.

Image Credit:  pib.gov.in

इस सर्वे में बताया जाता है कि पिछले बजट में पेश की गई योजनाओं और डेवलेपमेंट्स क्या-क्या हुए, क्या रुकावटें आई या फिर सफलता मिली आदि पर रिपोर्ट पेश की जाती है.

Image Credit:  Unsplash

बता दें, हर साल की ही तरह इस बार भी बजट 2025 वित्त मंत्री ही पेश करेंगी, जो कि निर्मला सीतारमण हैं.

Image Credit:  pib.gov.in

और देखें

8 संकेत जो बताते हैं पत्नी कर रही है आपको कंट्रोल

इस हल्दी फेस पैक के आगे फेल हैं महंगी क्रीम

सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण

इकोनॉमिक सर्वे क्या है? 10 पॉइंट में समझिए

Click Here