बजट से पहले क्यों बांटते हैं हलवा?
  Story created by Renu Chouhan
 29/1/2025                आम बजट आने से पहले आपने अक्सर सुना होगा कि हलवा सेरेमनी की जाती है.
  Image Credit:  pib.gov.in
               आज आपको बताते हैं कि आखिर बजट से पहले भारत के वित्त मंत्री हलवा क्यों बनाते हैं.  
  Image Credit:  pib.gov.in
                तो आपको बता दें कि बजट से पहले हलवा बनाना ये संकेत है कि इस साल का आम बजट लिखा जा चुका है.
  Image Credit:  pib.gov.in
                और अब ये बजट प्रिंट के लिए भेज दिया गया है. यानी एक तरफ बजट की कॉपियां प्रिंट हो रही होती हैं और दूसरी ओर इस खुशी में हलवा बन रहा होता है.
  Image Credit:  pib.gov.in
                ये हलवा समारोह दिल्ली के नॉर्थ ब्लॉक के बेसमेंट में आयोजित की जाती है. 
  Image Credit:  pib.gov.in
                बिल की प्रिंटिंग भी वित्त मंत्रालय के इसी नॉर्थ ब्लॉक में ही होती है.
  Image Credit:  pib.gov.in
                बता दें, बजट पूरी गोपनीयता के साथ बनाया जाता है.
  Image Credit:  pib.gov.in
                इसे बनाने वाले सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को नॉर्थ ब्लॉक के ही रूम में रखा जाता है. 
  Image Credit:  pib.gov.in
                इन अधिकारियों और कर्मचारियों का बाहरी लोगों से कनेक्शन काट दिया जाता है. मोबाइल जैमर लगा दिए जाते हैं, ताकि कॉल के जरिए सूचना बाहर न जाए.
  Image Credit:  pib.gov.in
                यानी बजट बनने तक न कोई अंदर आ सकता है और न कोई बाहर जा सकता है. हर चीज़ पर पैनी नज़र रखी जाती है.
  Image Credit:  pib.gov.in
                आम भाषा में समझा जाए तो लंबे समय तक चलने वाली बजट बनाने की प्रक्रिया की समाप्ति के बाद मीठा खाकर बजट की छपाई को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाई जाती है.
  Image Credit:  pib.gov.in
            और देखें
  8 संकेत जो बताते हैं पत्नी कर रही है आपको कंट्रोल
  इस हल्दी फेस पैक के आगे फेल हैं महंगी क्रीम
  सदी का सबसे लंबा सूर्य ग्रहण
  दिमाग तो तेज़ करते हैं ये 10 फूड
          Click Here