जब एक शराबी ने तोड़ा 2 हज़ार साल पुराना फूलदान, जोड़ने में लगे 103 साल

Story created by Renu Chouhan

07/2/2025

बात साल 1845 की है जब ब्रिटिश म्यूजियम में विलियम फ्लॉयड नाम का एक शख्स गया. वो उस समय शराब के नशे में था, म्यूजियम में अंदर आते ही वो एक ग्लास केस से टकरा गया.

Image Credit:  MetaAI

जिसकी वजह से उसके अंदर रखा 2 हज़ार साल पुराना फूलदान जमीन पर गिरकर चकना चूर हो गया.

Image Credit:  British museum

फ्लॉयड को तुंरत ही गिरफ्तार किया गया और उसे अदालत में पेश किया गया. लेकिन फ्लॉयड के वकील ये दलील दी कि जिस कानून के तहत फ्लॉयड को गिरफ्तार किया गया है, वो कानून 5 पाउंड से ऊपर की चीज़ें टूटने पर लागू नहीं होता है.

Image Credit:  British museum

इसीलिए फ्लॉयड को सिर्फ ग्लास केस तोड़ने का ही दोषी ठहराया गया और उन पर सिर्फ 3 पाउंड का ही जुर्माना लगा.

Image Credit:  MetaAI

ब्रिटिश म्यूजियम ने जब जांच की तो पता चला कि विलियम फ्लॉयड का असली नाम विलियम मलकाही था, जिसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी.

Image Credit:  MetaAI

अब जो फूलदान साल 1845 में टूटा था, उसे उसी वक्त जोड़ दिया गया था. लेकिन वो उस समय पूरी तरह ठीक नहीं हुआ था.

Image Credit:  MetaAI

103 साल बाद 1948 में ये पूरी तरह से ठीक हुआ और साल 1988 में इसे म्यूजियम में दोबारा डिस्प्ले किया गया.

Image Credit:  MetaAI

और देखें

सरकार कहां खर्च करती है आपका पैसा? पढ़िए पूरा हिसाब

ज्यादा सोचने के क्या नुकसान होता है?

स्ट्रेस भगाने का सबसे आसान जापानी तरीका

चाय पीकर दूर करें स्ट्रेस, जान लें जापानी लोगों का अनोखा तरीका

Click Here