18 जुलाई: ब्रिटेन के सम्राट ने भारत के स्वतंत्रता विधेयक को मंजूरी दी

Story created by Renu Chouhan

18/07/2025

देश-दुनिया के इतिहास में 18 जुलाई की तारीख पर दर्ज महत्वपूर्ण घटनाएं इस प्रकार है:-

Image Credit : Openart

1743 में साप्ताहिक अखबार न्यूयार्क में दुनिया में पहली बार आधे पृष्ठ का विज्ञापन प्रकाशित हुआ.

Image Credit:  Unsplash

1781 में ब्रिटेन के विख्यात खगोल शास्त्री विलियम हरशल ने आकाश गंगा की वास्तविकता का पता लगाया.

Image Credit:  Unsplash

1857 में बंबई विश्वविद्यालय की स्थापना.

Image Credit: X/IndianTechGuide

1872 में ब्रिटेन में चुनाव में गुप्त मतदान अधिनियम आया. इससे पहले मतदान खुले तौर पर किया जाता था.

Image Credit: Unsplash

1918 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला का जन्म.

Image Credit: Unsplash

1947 में ब्रिटिश संसद द्वारा पारित भारत स्वतंत्रता अधिनियम को ब्रिटेन के सम्राट द्वारा मंजूरी दी गई.

Image Credit: Unsplash

1980 में पूर्ण रूप से भारत में निर्मित उपग्रह 'रोहिणी-1' पृथ्वी की कक्षा में स्थापित.

Image Credit:  Unsplash

1994 में ब्राजील ने चौथी बार विश्व कप फ़ुटबाल चैंपियनशिप जीती.

Image Credit:  Unsplash

2002 में डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम देश के 12 वें राष्ट्रपति चुने गए.

Image Credit:  X/salman7khurshid

2008 में भारतीय मूल के मशहूर लेखक सलमान रुश्दी ने प्रमोशन टूर के दौरान 57 मिनट में एक हज़ार पुस्तकों पर हस्ताक्षर करने का रिकार्ड बनाया.

Image Credit:  X/meenakandasamy

2012 में भारत के पहले सुपर स्टार माने जाने वाले हिंदी फिल्म अभिनेता राजेश खन्ना का निधन.

Image Credit:  X/shuklaAbhi09

और देखें

1 दिन में कितने बाल टूटना नॉर्मल है?

सिर दर्द से मिनटों में आराम देती है ये 1 चीज़, डॉक्टर खुद पीते हैं इसे

ऐसे धोएं कॉपर बोतल, हमेशा नई जैसी रहेगी चमक

नेपाल का शाही परिवार हत्याकांड : प्रिंस ने ही AK-47 से भून डाला पूरा परिवार

Click Here